Israel Hamas War: युद्ध रोकने के लिए तैयार हुआ इजरायल, PM नेतन्याहू ने बताई वजह
इजरायल-हमास युद्ध को आज एक महीना पूरा हो चुका है जिस दौरान इजरायली सेना के जवाबी हमले ने हमास को तहस-नहस कर दिया है। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि इजरायली हमले में लगभग 4100 बच्चों सहित 10000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने तत्काल युद्धविराम का आह्वान करते हुए कहा कि गाजा बच्चों के लिए कब्रिस्तान बनता जा रहा है।
By AgencyEdited By: Shalini KumariUpdated: Tue, 07 Nov 2023 12:39 PM (IST)
गाजा, रायटर्स। इजरायल-हमास युद्ध को आज एक महीना पूरा हो चुका है, जिस दौरान इजरायली सेना के जवाबी हमले ने हमास को तहस-नहस कर दिया है। इसी बीच, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इजरायल गाजा पट्टी से सहायता सामग्री के प्रवेश या फंसे लोगों को बाहर निकालने की सुविधा के लिए लड़ाई में कुछ समय के विराम पर विचार करेगा। हालांकि, इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद युद्ध विराम के आह्वान को फिर से खारिज कर दिया है।
हमास के परिसर पर इजरायल का कब्जा
एन्क्लेव के उत्तर में घनी आबादी वाले गाजा शहर को घेरने के बाद, इजरायल की सेना ने कहा कि उसने एक आतंकवादी परिसर पर कब्जा कर लिया है और भूमिगत सुरंगों के एक वॉरेन में छिपे आतंकियों पर हमला करने के लिए तैयार है। दरअसल, एक महीने पहले दक्षिणी इजरायल पर हमास के हमले के बाद से इजरायल ने इलाके पर बमबारी की है। उस दौरान हमास के लड़ाकों ने 1,400 लोगों को मार डाला था और 240 लोगों को बंधक बनाकर ले गए थे।
4100 बच्चे समेत 10 हजार से अधिक फलस्तीनियों की मौत
गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि इजरायली हमले में लगभग 4,100 बच्चों सहित 10,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं। इजराइल और हमास दोनों ने लड़ाई रोकने की बढ़ती मांग को खारिज कर दिया है। इजरायल का कहना है कि पहले बंधकों को रिहा किया जाना चाहिए। हमास का कहना है कि जब गाजा पर हमला हो रहा है तो, वह बंधकों को मुक्त नहीं करेगा और न ही लड़ाई बंद करेगा।'यह कोई युद्ध विराम नहीं'
पीएम नेतन्याहू ने कहा, "थोड़े-थोड़े समय के लिए हमने पहले भी हमले पर विराम लगाया है। मेरा मानना है कि हम परिस्थितियों की जांच करेंगे और मानवीय सहायता, हमारे बंधकों के लिए आवागमन की सुविधा करेंगे, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि कोई सामान्य युद्ध विराम होने जा रहा है।" नेतन्याहू ने कहा कि जब संघर्ष खत्म हो जाएगा तो वह गाजा की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेंगे। उन्होंने कहा, "अनिश्चित काल के लिए इजरायल के पास गाजा में समग्र सुरक्षा जिम्मेदारी होगी, क्योंकि हमने देखा है कि जब हमारे पास वह सुरक्षा जिम्मेदारी नहीं होती तो क्या होता है।"
यह भी पढ़ें: Israel-Hamas War: युद्ध के बीच लोगों के लिए फिर खोला गया राफा क्रॉसिंग, गाजा में अब तक 10 हजार लोगों की गई जान