Israel-Hamas War: गाजा अस्पताल पर इजरायल की एयर स्ट्राइक, 500 से अधिक लोगों की मौत; नेतन्याहू बोले- इस्लामिक जिहाद ने किया हमला
Israel-Hamas War इजरायल-हमास युद्ध के बीच इजरायल का गाजा में एक्शन जारी है। इजरायल ने गाजा सिटी अस्पताल पर एयर स्ट्राइक की है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस एयर स्ट्राइक में अबतक 500 लोगों की मौत हो गई है।
हवाई हमले में 500 से अधिक लोग मारे गए
हमास सरगना इस्माइल हानिये के घर को बनाया निशाना
इजरायली सेना ने कतर में रह रहे हमास सरगना इस्माइल हानिये के घर को भी निशाना बनाया, जिसमें 14 लोग मारे गए, जिनमें हानिये का भाई और भतीजा शामिल है। इसके अलावा इजरायली सेना ने लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर भी ताबड़तोड़ हवाई हमले किए और उसके कई ठिकानों को नष्ट कर दिया। लगातार बढ़ते टकराव के बीच अमेरिका ने अपने दो हजार सैनिकों को अलर्ट पर रखा है, अभी इनकी तैनाती पर पेंटागन ने कोई फैसला नहीं लिया है।हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा
हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया कि गाजा सिटी के अल-अहली अस्पताल में मंगलवार शाम को भीषण धमाका हुआ, जिसमें कम से कम 500 लोग मारे गए हैं। अगर इस दावे की पुष्टि होती है तो 2008 के बाद लड़े गए पांच युद्धों में यह इजरायल का सबसे घातक हमला होगा। हमास की सैन्य शाखा कासम ब्रिगेड ने कहा है कि मध्य गाजा पट्टी में एक इजरायली हवाई हमले में उसका एक शीर्ष कमांडर अयमन नोफल उर्फ अबु मोहम्मद मारा गया है। नोफल अभी तक मारे गए कमांडरों में सबसे कुख्यात है।
आतंकी संगठन हिजबुल्ला के कई ठिकानों को किया नष्ट
इजरायली वायुसेना ने लेबनान में बमबारी कर आतंकी संगठन हिजबुल्ला के कई ठिकानों को नष्ट कर दिया। इजरायली सेना और लेबनान के सशस्त्र समूहों के बीच भी झड़पें हुईं। मंगलवार सुबह लेबनान से दागी गई एक एंटी टैंक मिसाइल उत्तरी इजरायल के मेटुला में गिरी और तीन लोग घायल हो गए। लेबनान के किसी संगठन ने इस मिसाइल हमले की जिम्मेदारी नहीं ली। हालांकि, इजरायल लेबनान सीमा से सटे क्षेत्रों में रह रहे लोगों को पहले ही इलाका खाली करने का आदेश दे चुका है।हिजबुल्ला के पांच आतंकी मारे गए
इजरायल ने भी दक्षिणी लेबनान में सीमावर्ती क्षेत्रों में कई गोले भी दागे और 'सफेद फास्फोरस' छोड़ा। इसमें हिजबुल्ला के पांच आतंकी मारे गए। इजरायली सेना ने उन चार आतंकियों को भी मार गिराया, जिन्होंने इजरायल और लेबनान के बीच की दीवार में विस्फोटक लगाने की कोशिश की थी। यह पता नहीं चल सका कि हिजबुल्ला के मारे गए पांच आतंकियों में ये चार भी शामिल हैं या नहीं। इजरायली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने कहा, 'जो कोई भी लेबनान से लगी सीमा के पास आएगा, वह मार डाला जाएगा।' इजरायल ने लेबनान को चेतावनी दी कि सीमापार से हमलों का करारा जवाब दिया जाएगा।उधर, दक्षिणी गाजा के शहर रफह और खान यूनिस के बाहर इजरायल ने हमले किए। हमास के वरिष्ठ अधिकारी बासम नईम ने कहा कि रफह में 27 तो खान यूनिस में 30 लोगों की मौत हुई है। लोगों का कहना है कि हमलों से पहले कोई चेतावनी नहीं दी गई।इजरायली सेना ने जारी किया बयान
इजरायली सेना का कहना है कि वह हमास के ठिकानों और कमांड केंद्रों को निशाना बना रही है। इजरायली हमलों में गाजा में तीन हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 12,500 जख्मी हैं। करीब 1,200 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। इसके बावजूद हमास ने इजराइल पर राकेट दागने बंद नहीं किए हैं। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, 10 लाख से ज्यादा फलस्तीनियों ने अपने घर छोड़ दिए हैं और 60 प्रतिशत लोग दक्षिण के निकासी जोन के तकरीबन 14 किलोमीटर लंबे क्षेत्र में हैं।