Move to Jagran APP

Israel Hamas War: इजरायली सेना ने गाजा पर तेज किए हमले, बंधकों की तलाश में दो फलस्तीनियों की मौत

गाजा पट्टी के उत्तरी भाग में बंधकों की तलाशी के लिए घुसे इजरायली सैनिकों का हमास के लड़ाकों से सामना हो गया। इस टकराव में एक इजरायली सैनिक की मौत हो गई। इस बीच वेस्ट बैंक में इजरायली सुरक्षाकर्मियों के साथ संघर्ष में दो फलस्तीनियों की मौत हुई है ।

By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Tue, 24 Oct 2023 06:50 AM (IST)
Hero Image
गाजा में इजरायली सेना ने की घुसकर कार्रवाई। फोटोः एपी।
रायटर, यरुशलम। गाजा पट्टी के उत्तरी भाग में बंधकों की तलाशी के लिए घुसे इजरायली सैनिकों का हमास के लड़ाकों से सामना हो गया। इस टकराव में एक इजरायली सैनिक की मौत हो गई और सैन्य टुकड़ी को वापस लौटना पड़ गया। हमास का दावा है कि उसने इजरायली सेना के एक टैंक सहित कई वाहनों को नष्ट कर दिया है। हमास को हुए नुकसान का पता नहीं चला है।

हमास के ठिकानों पर इजरायल ने की बमबारी

इस बीच, वेस्ट बैंक में इजरायली सुरक्षाकर्मियों के साथ संघर्ष में दो फलस्तीनियों की मौत हुई है। बीती रात और सोमवार सुबह इजरायली लड़ाकू विमानों ने गाजा में हमास के ठिकानों, वेस्ट बैंक और लेबनान में हिजबुल्ला के अड्डों पर भीषण बमबारी की है। सात अक्टूबर से जारी इजरायली बमबारी में गाजा में मरने वालों की संख्या 5,087 हो गई है, इनमें 2,053 बच्चे हैं। घायलों का आंकड़ा बढ़कर 15,273 हो गया है।

वेस्ट बैंक और लेबनान तक फैला इजरायल-हमास का युद्ध

सोमवार को तीसरे दिन मिस्त्र के जमीनी रास्ते से 34 ट्रक राहत सामग्री गाजा पहुंची लेकिन उसमें डीजल-पेट्रोल नदारद थे। इजरायल-हमास का युद्ध वेस्ट बैंक और लेबनान तक फैल गया है। हवाई हमलों के साये में रविवार-सोमवार की रात इजरायली सेना ने गाजा के कुछ स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान उनका हमास के लड़ाकों से टकराव हो गया। गोलीबारी में दोनों पक्षों के लोगों के हताहत होने की सूचना है।

यह भी पढ़ेंः गाजा में अस्पतालों की हालत गंभीर, हजारों जानों को खतरा; तेजी से खत्म हो रहा जेनरेटर चलाने वाला डीजल

हमास ने इजरायली टैंक को किया नष्ट

हमास का दावा है कि उसने एक इजरायली टैंक, कई सैन्य वाहनों और हथियारों को नष्ट कर दिया है। इजरायली सेना की ओर से इस दावे पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गई है।

बंघकों को छुड़ाने के लिए की गई कार्रवाई

इजरायली सेना के अनुसार यह छापेमारी सात अक्टूबर को इजरायल से अगवा किए गए 222 लोगों को छुड़वाने के उद्देश्य से की गई थी लेकिन फिलहाल उसमें अभी सफलता नहीं मिली है। अगवा लोगों में से दो अमेरिकी महिला नागरिकों को हाल ही में हमास ने मानवीय आधार पर रिहा किया था।

इजरायली सेना से मुकाबला करने वाली हमास की अल-कासम ब्रिगेड ने सोमवार को इजरायल के एश्केलान और मावकीम शहरों पर मिसाइल हमले किए हैं। इससे पहले रविवार-सोमवार की रात इजरायली विमानों ने गाजा के 320 से ज्यादा स्थानों पर बमबारी की।

यह भी पढ़ेंः Israel Hamas War: गाजा के शरणार्थी कैंप पर इजरायल ने किया हमला, दर्जनों लोगों की मौत

शरणार्थी शिविरों में पैर रखने की जगह नहीं

गाजा में स्थित संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार कार्यालय ने कहा है कि पट्टी की 23 लाख की आबादी में से 14 लाख लोगों ने अपने घर छोड़ दिए हैं, वे जान बचाने के लिए गाजा में ही जहां-तहां भटक रहे हैं। इसके चलते संयुक्त राष्ट्र के शरणार्थी शिविरों में पैर रखने की जगह नहीं बची है। ये बेघर लोग खाना, पानी और दवाओं के लिए भी तरस रहे हैं। बीमारों और घायलों का इलाज कर रहे अस्पताल बिजली के अभाव में एक-एक करके बंद होते जा रहे हैं। इससे भीषण मानवीय आपदा की आशंका पैदा हो गई है। 365 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल वाली गाजा पट्टी को इजरायली सेना ने दो सप्ताह से घेर रखा है।

वेस्ट बैंक के शरणार्थी शिविर में संघर्ष

सोमवार तड़के इजरायली विमानों ने लेबनान में हिजबुल्ला के अड्डों पर बमबारी की। इनमें से कई अड्डों से इजरायल में मिसाइल और राकेट दागे जाते थे। हिजबुल्ला ने ताजा लड़ाई में अपने एक लड़ाके के मारे जाने की पुष्टि की है, बताया है कि अभी तक की जमीनी लड़ाई में सात इजरायली सैनिक भी मारे गए हैं।

गोलीबारी में दो लोगों की मौत

वेस्ट बैंक में रामल्ला के नजदीक जालाजोन के शरणार्थी शिविर में तलाशी के लिए गए इजरायली सुरक्षाकर्मियों का वहां रहने वालों से टकराव हो गया। इसमें फलस्तीनी लोगों ने पथराव किया तो जवाब में सुरक्षाकर्मियों के गोली चलाने से दो लोगों की मौत हो गई। सात अक्टूबर के बाद से वेस्ट बैंक में इजरायली सुरक्षा बलों ने 50 से ज्यादा फलस्तीनियों को गिरफ्तार किया है।

गाजा में जारी रहेगी राहत सामग्री की आपूर्ति

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से गाजा पट्टी में राहत सामग्री की आपूर्ति के मुद्दे पर टेलीफोन से बात हुई है। बातचीत में दोनों नेता गाजा में राहत सामग्री की आपूर्ति बनाए रखने पर सहमत थे। इसी के चलते सोमवार को लगातार तीसरे दिन मिस्त्र से गाजा में राहत सामग्री पहुंची है। बातचीत में माना गया कि राहत सामग्री की आपूर्ति से विश्व समुदाय में इजरायल की छवि को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।