Israel Hamas War: इजरायली सेना ने गाजा पर तेज किए हमले, बंधकों की तलाश में दो फलस्तीनियों की मौत
गाजा पट्टी के उत्तरी भाग में बंधकों की तलाशी के लिए घुसे इजरायली सैनिकों का हमास के लड़ाकों से सामना हो गया। इस टकराव में एक इजरायली सैनिक की मौत हो गई। इस बीच वेस्ट बैंक में इजरायली सुरक्षाकर्मियों के साथ संघर्ष में दो फलस्तीनियों की मौत हुई है ।
By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Tue, 24 Oct 2023 06:50 AM (IST)
रायटर, यरुशलम। गाजा पट्टी के उत्तरी भाग में बंधकों की तलाशी के लिए घुसे इजरायली सैनिकों का हमास के लड़ाकों से सामना हो गया। इस टकराव में एक इजरायली सैनिक की मौत हो गई और सैन्य टुकड़ी को वापस लौटना पड़ गया। हमास का दावा है कि उसने इजरायली सेना के एक टैंक सहित कई वाहनों को नष्ट कर दिया है। हमास को हुए नुकसान का पता नहीं चला है।
हमास के ठिकानों पर इजरायल ने की बमबारी
इस बीच, वेस्ट बैंक में इजरायली सुरक्षाकर्मियों के साथ संघर्ष में दो फलस्तीनियों की मौत हुई है। बीती रात और सोमवार सुबह इजरायली लड़ाकू विमानों ने गाजा में हमास के ठिकानों, वेस्ट बैंक और लेबनान में हिजबुल्ला के अड्डों पर भीषण बमबारी की है। सात अक्टूबर से जारी इजरायली बमबारी में गाजा में मरने वालों की संख्या 5,087 हो गई है, इनमें 2,053 बच्चे हैं। घायलों का आंकड़ा बढ़कर 15,273 हो गया है।
वेस्ट बैंक और लेबनान तक फैला इजरायल-हमास का युद्ध
सोमवार को तीसरे दिन मिस्त्र के जमीनी रास्ते से 34 ट्रक राहत सामग्री गाजा पहुंची लेकिन उसमें डीजल-पेट्रोल नदारद थे। इजरायल-हमास का युद्ध वेस्ट बैंक और लेबनान तक फैल गया है। हवाई हमलों के साये में रविवार-सोमवार की रात इजरायली सेना ने गाजा के कुछ स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान उनका हमास के लड़ाकों से टकराव हो गया। गोलीबारी में दोनों पक्षों के लोगों के हताहत होने की सूचना है।
यह भी पढ़ेंः गाजा में अस्पतालों की हालत गंभीर, हजारों जानों को खतरा; तेजी से खत्म हो रहा जेनरेटर चलाने वाला डीजल
हमास ने इजरायली टैंक को किया नष्ट
हमास का दावा है कि उसने एक इजरायली टैंक, कई सैन्य वाहनों और हथियारों को नष्ट कर दिया है। इजरायली सेना की ओर से इस दावे पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गई है।