Israel-Hamas War: 'जानवरों जैसा काम किया है तो वैसी ही मौत मिलेगी', इजरायली मंत्री ने हमास को दी कड़ी चेतावनी
Israel Hamas War इजरायल के कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री एवी डाइचर ने कहा कि हमास ने जानवरों की तरह व्यवहार किया है और अब इजरायल हमास को मानव जानवरों की तरह मारेगा। उन्होंने कहा कि आपको हमास जैसे संगठन के खिलाफ लड़ने के लिए किसी औचित्य की आवश्यकता नहीं है जिसने दूसरे लोगों को जानवरों की तरह मारा हो।
By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Fri, 20 Oct 2023 04:07 PM (IST)
एएनआई, तेल अवीव। Israel Hamas War इजरायल और हमास युद्ध का आज 14वां दिन है और इजरायली सेना गाजा पर ताबड़तोड़ हमले कर रही है। इजरायल ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं कि वो हमास का खात्मा करके ही मानेगा। इस बीच इजरायल के एक मंत्री ने बड़ा बयान दिया है।
इजरायल हमास को 'मानव जानवरों' की तरह मारेगा
इजरायल के कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री एवी डाइचर ने कहा कि हमास ने 'जानवरों' की तरह व्यवहार किया है और अब इजरायल हमास को 'मानव जानवरों' की तरह मारेगा। उन्होंने कहा कि आपको हमास (israel palestine war) जैसे संगठन के खिलाफ लड़ने के लिए किसी औचित्य की आवश्यकता नहीं है, जिसने दूसरे लोगों को जानवरों की तरह मारा हो।
अस्पताल पर अटैक के लिए हमास जिम्मेदार
एएनआई से बात करते हुए, इजरायली मंत्री डाइचर ने दावा किया कि गाजा के अल अहली बैपटिस्ट अस्पताल में मिसाइल अटैक के लिए हमास और उसके सहयोगी जिम्मेदार थे। उन्होंने कहा कि यह घटना उस दिन हुई जब अमेरिकी राष्ट्रपति तेल अवीव में उतरने वाले थे। उन्होंने कहा कि अस्पताल पर हमास द्वारा लॉन्च किया गया रॉकेट गिरा था।
IDF ने हिजबुल्लाह का आतंकी मारा
इस बीच, उत्तरी इज़राइल में दागे गए रॉकेट और मिसाइलों के जवाब में इज़राइल रक्षा बलों ने रात भर दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के कई ठिकानों पर हमला किया। आईडीएफ ने ड्रोन अटैक में लेबनान के अंदर एक संदिग्ध आतंकवादी के मारे जाने की बात कही है।
यह भी पढ़ें- Israel–Hamas War: इजराइल-हमास युद्ध में चीन के साथ मिलकर रूस दे सकता दखल, अमेरिका को घेरने पर बनेगी रणनीति