Israel Hamas War: इतनी जल्दी खत्म नहीं होगी ये जंग, हमास के खिलाफ इजरायल का मास्टर प्लान तैयार; अब तक क्या-क्या हुआ?
Israel Hamas War गाजा में इरजरायली सैनिकों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को सकुशल इजरायल लेने की कोशिश में भी इजरायली सैनिक जुटे हुए हैं। यह युद्ध और भी कई दिनों तक चल सकती है जिसकी तैयारी में इजरायल पूरी तरह जुट चुका है। पीएम नेतन्याहू ने कहा कि युद्ध के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है।
गाजा में आईडीएफ की बढ़ रही मौजूदगी
🔴 In response to launches from Syria toward Israel earlier this Sunday, an IAF aircraft struck military infrastructure in Syrian territory. pic.twitter.com/Tbh06g7NiJ
— Israel Defense Forces (@IDF) October 29, 2023
लंबी जंग के लिए तैयार इजरायल
बता दें कि फिलहाल पीएम नेतन्याहू ने कहा कि युद्ध के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है।इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कुछ दिनों पहले कहा था,"गाजा की जंग लंबी और यह मुश्किलों से भरी होगी, लेकिन हम इसके लिए तैयार हैं। यह हमारी आजादी की दूसरी जंग है। हम अपनी सरजमीं के लिए लड़ रहे हैं। थल,वायु और जमीन के जरिए हमारे सैनिक हमास के खिलाफ जंग लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।"
दुनिया से मदद की गुहार लगा रहा हमास
इजरायली सैनिकों के हमले से हमास की कमर टूट चुकी है। आतंकी संगठन के एक सीनियर अधिकारी ने दूसरे देशों से युद्ध लड़ने के लिए मदद की गुहार लगाई है। हमास पोलित ब्यूरो के सदस्य मूसा अबू मरजौक ने एक बयान में कहा, "मिस्र को दर्शक नहीं बने रहना चाहिए। हमें उम्मीद है कि मिस्र जल्द से जल्द गाजा में मदद पहुंचाने के साथ-साथ अपना निर्णायक रुख इख्तियार करेगा।"(हमास पोलित ब्यूरो का सदस्य)बता दें कि रविवार को खाने-पीने की चीजों से भरे तीन दर्जन ट्रक गाजा में दाखिल हुए। हालांकि, यह राहत सामग्री गाजा में फंसे लोगों के लिए काफी कम है। यह भी पढ़ें: Israel Hamas War: गाजा में टेलीफोन-इंटरनेट सेवा आंशिक रूप से बहाल, इजरायल ने हवा, समुद्र और जमीन से घेरने की दी चेतावनी!गाजा में पानी के लिए तरस रहे लोग
इस समय गाजा में हजारों लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज की सख्त जरूरत है। बिजली, पानी, ईंधन, दवा और खानपान की चीजों से जूझ रहे गाजा में लोग दुनिया से मदद की गुहार लगा रहे हैं। गाजा के दूसरे बड़े शहर खान यूनिस में बुरा हाल है। वहां पर कई दिनों से खाद्य सामग्री और पानी की किल्लत है, जहां-तहां रह रहे लोगों को शौचालयों के बाहर लंबी लाइन लगानी पड़ रही है।नागरिकों और आतंकियों में अंतर- अमेरिका
युद्ध की वजह से मारे जा रहे निर्दोष नागरिकों को लेकर अमेरिका ने रविवार को एक बार फिर चिंता जाहिर की। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने रविवार को कहा कि अमेरिका का मानना है कि इजरायल को गाजा में अपने सैन्य अभियान में फिलिस्तीनी नागरिकों और हमास आतंकवादियों के बीच अंतर करना चाहिए। उन्होंने पीएम नेतन्याहू से इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में निर्दोष लोगों के खिलाफ चरमपंथी यहूदियों की हिंसा पर लगाम लगाने का भी आग्रह किया है। वहीं, रविवार को पोप फ्रांसिस ने एक बार इस युद्ध को समाप्त करने की अपील की और उन्होंने कहा आतंकी संगठन हमास ने जिन लोगों को बंधन बनाया है, उनकी जल्द रिहाई हो।आंकड़ों से समझें युद्ध की कहानी
इजराइल में मारे गए लोगों की संख्या1,400 गाजा में मारे गए फ़िलिस्तीनियों की संख्या8,005वेस्ट बैंक में मारे गए फ़िलिस्तीनियों की संख्या116घायल हुए इजराइली नागरिकों की संख्या5,431गाजा में घायल हुए फलस्तीनियों की संख्या20,242 वेस्ट बैंक में घायल हुए फलस्तीनियों की संख्या2,000 विस्थापित इजरायली नागरिकों की संख्या250,000गाजा में विस्थापित फलस्तीनियों की संख्या14 लाखगाजा में सैनिकों और नागरिकों को बंधक बनाया जा रहा है239बंधकों को रिहा किया गया4
सहायता ट्रकों को गाजा में प्रवेश दिया गया117
गाजा में आवासीय इकाइयां नष्ट हो गईं27,781यह भी पढ़ें: मिस्र के रास्ते गाजा के लोगों तक पहुंचेगा खाने-पीने का सामान, अस्पताल में मौत से जंग लड़ रहे मरीजों को भी मिलेगी राहत