Move to Jagran APP

Israel Hamas युद्ध के बीच फलस्तीन को मिला नया प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति ने मोहम्मद मुस्तफा को PM नियुक्त किया

Mohammad Mustafa फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने मोहम्मद मुस्तफा को देश का अगला पीएम नियुक्त किया है। कुछ दिनों पहले मोहम्‍मद शतयेह ने वेस्‍ट बैंक में बढती हिंसा और गजा में युद्ध के कारण प्रधानमंत्री पद से इस्‍तीफे दिया था। मुस्तफा का जन्म 1954 में वेस्ट बैंक शहर तुलकेरेम में हुआ था। उन्होंने जॉर्ज वाशिंगटन विश्वविद्यालय से व्यवसाय प्रशासन और अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की थी।

By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Fri, 15 Mar 2024 01:34 AM (IST)
Hero Image
राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने मोहम्मद मुस्तफा को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया।(फोटो सोर्स: एपी)
रामल्ला,एपी। मोहम्मद मुस्तफा को फलस्तीन का अगला प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। अर्थशास्त्री मोम्मद मुस्तफा (Mohammad Mustafa) इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में फलस्तीन सरकार का नेतृत्व करेंगे।

फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने उन्हें पीएम पद के लिए नियुक्त किया है। कुछ दिनों पहले मोहम्‍मद शतयेह ने वेस्‍ट बैंक में बढती हिंसा और गजा में युद्ध के कारण प्रधानमंत्री पद से इस्‍तीफे दिया था।

फलस्तीन की जनता चुनाव चाहती है: राजनीतिक विश्लेषक

फलस्तीन में नए पीएम बनाए जाने पर वहां के राजनीतिक विश्लेषक हानी अल-मसरी ने कहा,"जरूरी नहीं कि फलस्तीन को लेकर अमेरिका या कोई अन्य देश जो बदलाव चाहते हैं, वही बदलाव लोग भी चाहते हों। लोग राजनीति में वास्तविक बदलाव चाहते हैं न कि सिर्फ चेहरा बदला जाए। लोग वास्तव में चुनाव चाहते हैं।"

उन्होंने कहा कि मोम्मद मुस्तफा एक सम्मानित और शिक्षित व्यक्ति हैं। हालांकि, फलस्तीन की चुनौतियों से निपटने में उन्हें काफी मेहनत करनी होगी।

कौन हैं मोम्मद मुस्तफा?

मुस्तफा का जन्म 1954 में वेस्ट बैंक शहर तुलकेरेम में हुआ था। उन्होंने जॉर्ज वाशिंगटन विश्वविद्यालय से व्यवसाय प्रशासन और अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की थी। उन्होंने विश्व बैंक में वरिष्ठ पदों पर कार्य किया है और पहले उप प्रधानमंत्री और अर्थव्यवस्था मंत्री के रूप में कार्य किया है। वह वर्तमान में फिलिस्तीन निवेश कोष के अध्यक्ष हैं।

यह भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र के केंद्र पर इजरायली हमला, हमास कमांडर को मार गिराया; UN कर्मचारी सहित चार अन्य लोगों की भी मौत