Move to Jagran APP

Israel-Hamas War: नहीं थम रहा युद्ध, गाजा में मरने वाले फलस्तीनियों की संख्या 25 हजार से पार; स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा

संयुक्त राष्ट्र फलस्तीनी शरणार्थी एजेंसी (UNRWA) के मुताबिक दक्षिणी इजरायल में हमास आतंकवादियों द्वारा किए गए घातक हमले के बाद गाजा पट्टी में इजरायली हमले के कारण 17 लाख से अधिक लोगों को विस्थापित होना पड़ा है। दूसरी ओर इजरायली सेना ने अपने हमले जारी रखे हैं जिसमें 1200 से अधिक लोग मारे हैं। दरअसल अब भी 200 लोग हमास के कब्जे में हैं।

By Agency Edited By: Shalini Kumari Updated: Sun, 21 Jan 2024 03:26 PM (IST)
Hero Image
इजरायली हमले में 25,000 से ज्यादा फलस्तीनियों की मौत (एपी)
एपी, रफा। इजरायल-हमास के बीच युद्ध विराम के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। लगातार दोनों तरफ से हमले किए जा रहे हैं। इसी बीच, गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि गाजा में इजरायल और क्षेत्र के हमास शासकों के बीच तीन महीने से अधिक समय से चले आ रहे युद्ध में फलस्तीनियों की मौत का आंकड़ा 25,000 के पार हो गया है।

24 घंटे में 178 लोगों की मौत

समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-किद्रा के अनुसार, 24 घंटे में गाजा के अस्पतालों में लगभग 178 शव और लगभग 300 घायल लोग लाए गए। युद्ध 7 अक्टूबर को हमास के इजरायल पर अचानक हमले के साथ शुरू हुआ, जिसमें फलस्तीनी आतंकवादियों ने लगभग 1,200 लोगों को मार डाला, जिनमें ज्यादातर नागरिक थे और पुरुषों, महिलाओं और बच्चों सहित लगभग 250 को बंधक बना लिया।

खान यूनिस और मध्य गाजा पर कार्रवाई

इजरायल ने तीन सप्ताह के हवाई अभियान के साथ जवाब दिया और फिर उत्तरी गाजा में जमीनी आक्रमण किया जिससे पूरा इलाका तबाह हो गया। जमीनी कार्रवाई अब दक्षिणी शहर खान यूनिस और मध्य गाजा में निर्मित शरणार्थी शिविरों पर केंद्रित है। इसका निर्माण 1948 में इजरायल के निर्माण के समय हुए युद्ध के दौरान हुआ था।

यह भी पढ़ें: US-Iran War: ईरान समर्थित आतंकवादियों ने अमेरिकी एयरबेस पर दागीं बैलिस्टिक मिसाइलें, कई सैनिक हुए जख्मी

17 लाख से अधिक लोग हुए विस्थापित

संयुक्त राष्ट्र फलस्तीनी शरणार्थी एजेंसी (UNRWA) के मुताबिक, दक्षिणी इजरायल में हमास आतंकवादियों द्वारा किए गए घातक हमले के बाद गाजा पट्टी में इजरायली हमले के कारण 17 लाख से अधिक लोगों को विस्थापित होना पड़ा है। यह गाजा पट्टी की आबादी का लगभग 75 प्रतिशत है। वहीं, दूसरी ओर इजरायली सेना ने अपने हमले जारी रखे हैं, जिसमें 1200 से अधिक लोग मारे हैं। दरअसल, अब भी 200 लोग हमास के कब्जे में हैं, जिन्हें वापस लाने के लिए संघर्ष जारी है।

यह भी पढ़ें: Israel Hamas War: कम ऑक्सीजन और अंधेरा ही अंधेरा...इजरायल सेना ने ढूंढ निकाला गाजा की वो सुरंग जिसमें रह रहे थे 20 बंधक