इजरायल के हमलों से बेबस हुआ फलस्तीन, UN में गूंजा मासूम जिंदगियों का मुद्दा; Israel बोला- हमास को जड़ से करेंगे खत्म
फलस्तीनी राजदूत ने गाजा में युद्ध पर गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र की एक बैठक में गुहार लगाई है। हालांकिदूसरी ओर इजरायल के दूत अड़े रहे और उन्होंने फिर से घोषणा की है कि जब तक हमास का सफाया नहीं हो जाता हम चैन से नहीं बैठेंगे। अरब देशों ने एक प्रस्ताव पारित करने की उम्मीद की थी जिसमें गाजा में तत्काल युद्धविराम की मांग की गई थी।
By AgencyEdited By: Shalini KumariUpdated: Sat, 28 Oct 2023 09:41 AM (IST)
एपी, यूनाइटेड नेशंस। आज इजरायल हमास युद्ध को 22 दिन पूरे होने वाले हैं। इस बीच भी दोनों तरफ से हमले जारी है। इजरायल ने गाजा पर अपने हवाई हमले तेज कर दिए हैं। इस बीच फलस्तीनी राजदूत ने गाजा में युद्ध पर गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र की एक बैठक में गुहार लगाई 'बम रोकें और जिंदगियां बचाएं'। हालांकि,दूसरी ओर इजरायल के दूत अड़े रहे और उन्होंने फिर से घोषणा की है कि जब तक हमास का सफाया नहीं हो जाता, हम चैन से नहीं बैठेंगे।
तत्काल युद्ध विराम की मांग
गाजा के हमास शासकों द्वारा 7 अक्टूबर को इजरायल पर अचानक किए गए हमले के बाद 193 देशों की महासभा में बैठक की गई, जिसमें अरब देशों ने शुक्रवार को एक प्रस्ताव पारित करने की उम्मीद की थी, जिसमें गाजा में तत्काल युद्ध विराम की मांग की गई थी।
युद्ध विराम का मतलब हमास को बढ़ावा देना
फलस्तीनी क्षेत्रों में इजरायली कार्रवाइयों पर गुरुवार को विधानसभा के फिर से शुरू हुए आपातकालीन विशेष सत्र में, एक के बाद एक वक्ताओं ने अरब प्रस्ताव के युद्ध विराम आह्वान का समर्थन किया। इजरायल के संयुक्त राष्ट्र राजदूत गिलाद एर्दान को छोड़कर 193 सदस्यीय विश्व निकाय से कहा, "यहां पर युद्ध विराम का मतलब है कि हमास को खुद को फिर से संगठित होने के लिए समय देना, ताकि वे हमारा फिर से नरसंहार कर सकें।"