Israel-Hamas War: गाजा में लोग पी रहे खारा पानी, कूड़े का लगा ढेर; इजरायल के हमले के बाद हर तरफ बर्बादी के निशान
Israel War। फलस्तीनी आतंकवादी समूह हमास पर हमले के बाद गाजा पट्टी में लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गई है। लोगों के घरों में पानी खत्म हो गया है जिसकी वजह से उन्हें खारा पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उनके घर भी हवाई हमले में ढह गए हैं। इसके अलावा हर तरफ कूड़े के ढेर नजर आ रहे हैं...
By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Mon, 16 Oct 2023 11:54 PM (IST)
रायटर, गाजा। Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है। इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में हमला कर वहां के लोगों की दिनचर्या को अस्त-व्यस्त कर दिया है। हर तरफ बर्बादी के निशान दिख रहे हैं। लोगों को पीने के लिए खारे पानी का सहारा लेना पड़ रहा है।
गाजा में खत्म हुआ पानी
न्यूज एजेंसी रायटर के मुताबिक, गाजा पट्टी में लोगों के घरों में पानी खत्म हो गया है। उन्हें समुद्र का प्रदूषित खारा पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। पानी की कमी को देखते हुए उन्होंने समुद्र से सटे इलाकों में कुआं खोदना भी शुरू कर दिया है।
गाजा पट्टी में लगा कूड़े का ढेर
रायटर के मुताबिक, गाजा पट्टी में कूड़े के ढेर लग गए हैं। अस्पतालों में बड़ी संख्या में घायल लोगों को भर्ती कराया गया है। अस्पतालों में दवाओं की भी कमी हो गई है। डॉक्टरों का कहना है कि गंभीर मामलों में ही सर्जरी हो पा रही है, क्योंकि पर्याप्त संसाधन नहीं हैं। लोग इजरायल और हमास के बीच युद्ध को खत्म करने को लेकर प्रार्थना कर रहे हैं।
हमास के हमले में 2570 इजरायली नागरिकों की मौत
फलस्तीनी आतंकवादी समूह हमास पर किए गए इजरायल के हवाई हमले से कई घर जमींदोज हो गए और दो हजार 570 लोग मारे गए, जिनमें से 700 से अधिक बच्चे थे। इसके अलावा, 10 हजार लोग घायल भी हुए हैं। वहीं, एक हजार से अधिक लोग अभी भी लापता हैं, जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वे मलबे में दबे हुए हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: हमास के खिलाफ लड़ने को तैयार इजरायली अभिनेत्री रोना-ली शिमोन, कहा- अपने बंधकों को घर वापस लाना हमारी प्राथमिकता