'बंधकों की वापसी तक जारी रहेंगे हमले', युद्धविराम की मांग पर नेतन्याहू की दो टूक, सेना ने गाजा को दो हिस्सों में बांटा
इजरायल-हमास युद्ध के बीच पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में युद्धविराम की बढ़ती मांग को खारिज कर दिया है। वहीं इजरायली सेना ने कहा कि गाजा पट्टी पर जारी जमीनी हमले ने फलस्तीनी क्षेत्र को दो हिस्सों में विभाजित कर दिया है।
By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Mon, 06 Nov 2023 01:17 AM (IST)
रायटर/एएफपी, यरुशलम। इजरायल-हमास युद्ध के बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्धविराम को लेकर बड़ा बयान दिया है। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में युद्धविराम की बढ़ती मांग को खारिज कर दिया है।
बंधकों की वापसी तक नहीं होगा युद्धविराम
पीएम नेतन्याहू ने कहा कि जब तक हमास द्वारा पकड़े गए 240 से अधिक बंधक वापस नहीं आ जाते। तब तक युद्ध जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि बंधकों की वापसी तक कोई युद्धविराम नहीं होगा। इसे पूरी तरह से डिक्शनरी से हटा देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यह बात हम अपने दोस्तों और अपने दुश्मनों से कहते हैं। हम तब तक युद्ध जारी रखेंगे, जब तक हम उन्हें हरा नहीं देते। हमारे पास कोई विकल्प नहीं है।
यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: इजरायल के मंत्री ने गाजा में परमाणु बम गिराने की कही बात, पीएम नेतन्याहू ने लिया कड़ा एक्शन