Israel Hamas war: ना कोई साधन, ना कोई रिश्तेदार... बचते-बचाते पांच KM चली गर्भवती और फिर दिया चार बच्चों को जन्म
Israel Hamas war गाजा में छिड़े युद्ध के बीच एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ईमान अल-मसरी (28) नाम की यह महिला मूल रूप से उत्तरी गाजा के बीत हानुन कस्बे की रहने वाली है। वहां पर इजरायली सेना की कार्रवाई शुरू होने पर उसने बच्चों के साथ भागकर दक्षिणी गाजा में शरण ली।
जेएनएन, यरुशलम। गाजा में छिड़े युद्ध के बीच एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। एक गर्भवती फलस्तीनी महिला प्रसव पीड़ा होने पर तीन छोटे बच्चों के साथ पैदल चलकर पांच किलोमीटर दूर स्थित अस्पताल पहुंची और वहां पर उसने चार बच्चों (दो लड़कियां और दो लड़के) को जन्म दिया।
अस्पताल तक ले जाने के लिए नहीं है कोई साधन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ईमान अल-मसरी (28) नाम की यह महिला मूल रूप से उत्तरी गाजा के बीत हानुन कस्बे की रहने वाली है। वहां पर इजरायली सेना की कार्रवाई शुरू होने पर उसने बच्चों के साथ भागकर दक्षिणी गाजा में शरण ली। 18 दिसंबर को उसे जब प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो पांच किलोमीटर दूर के अस्पताल तक ले जाने के लिए कोई साधन और कोई सयाना रिश्तेदार मौजूद नहीं था।