Israel Hamas War: 'जो कोई सोचता है कि हम रुक जाएंगे...', नेतन्याहू का एलान- हमास के खात्मे तक नहीं रुकेगा युद्ध
Israel Hamas War।अमेरिका सहित यूरोपीय देश लगातार इजरायल पर युद्ध विराम का दबाव बना रहे हैं। इसी बीच आज प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास के खात्मे तक गाजा में कोई युद्ध विराम नहीं होगा। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हम तब तक लड़ना बंद नहीं करेंगे जब तक हम अपने निर्धारित सभी उद्देश्यों को हासिल नहीं कर लेते। ब
By AgencyEdited By: Piyush KumarUpdated: Thu, 21 Dec 2023 12:22 AM (IST)
एपी, यरुशलम। Israel Hamas War। इजरायल-हमास युद्ध में अब तक 19,667 फलस्तीनी मारे जा चुके हैं। इसी बीच पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर युद्धविराम की चर्चा चल रही है। आज हमास चीफ इस्माइल हानिया ने मिस्र का दौरा किया। अमेरिका सहित यूरोपीय देश लगातार इजरायल पर युद्ध विराम का दबाव बना रहे हैं। इसी बीच आज प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास के खात्मे तक गाजा में कोई युद्ध विराम नहीं होगा।
इजरायल के तीन उद्देश्य
पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा,"हम तब तक लड़ना बंद नहीं करेंगे जब तक हम अपने निर्धारित सभी उद्देश्यों को हासिल नहीं कर लेते। बता दें कि इजरायल के तीन उद्देश्य हैं। हमास का खात्मा। हमास के कब्जे में फंसे बंधकों की रिहाई और गाजा में मौजूद इजरायली विचारधारा का अंत।
गाजा में हर तरफ हमास पर हमला कर रही इजरायली सेना
नेतन्याहू ने कहा कि इजरायली सेना गाजा में हर जगह हमास के आतंकवादियों पर हमला कर रही है। नेतन्याहू ने आगे कहा,"जो कोई सोचता है कि हम रुक जाएंगे, वह वास्तविकता से जुड़ा नहीं है।"
युद्धविराम के प्रयास जारी
इजरायल के कुछ सहयोगियों फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी ने युद्धविराम के लिए दबाव बढ़ा दिया है। अमेरिका नागरिकों की मौत पर चिंता जताते हुए इजरायल से लगातार सटीक कार्रवाई करने को कह रहा है। वहीं, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि जब तक हमास बचे हुए 129 बंधकों को रिहा नहीं कर देता, युद्ध बंद नहीं हो सकता।
हालांकि इजरायली राष्ट्रपति इसाक हर्जोग ने संकेत दिए कि उनका देश विदेशी मध्यस्थता में मानवीय युद्ध विराम के लिए तैयार हो सकता है ताकि हमास के कब्जे वाले शेष बंधकों की रिहाई हो सके और मानवीय मदद गाजा पहुंच सके। इन बंधकों में आठ अमेरिकी नागरिक भी हैं।बंधकों की रिहाई के लिए सोमवार को पोलैंड की राजधानी वारसा में कतर के प्रधानमंत्री और इजरायल व अमेरिकी की गुप्तचर एजेंसियों के प्रमुखों की एक बैठक हुई। सूत्रों के मुताबिक यह बैठक सकारात्मक रही, लेकिन तत्काल कोई समझौता होने की संभावना नहीं है। हमास ने युद्ध के जारी रहते किसी भी तरह की वार्ता करने से इनकार कर दिया है।
यह भी पढ़ें: Israel-Gaza War: गाजा युद्ध के दौरान 17 दिन पहले पैदा हुई फलस्तीनी नवजात बच्ची की मौत, हमले में 2 साल का भाई भी मारा गया