Israel Hamas War: इजरायली हवाई हमलों के खिलाफ विश्व भर में प्रदर्शन, एक सुर में फलस्तीन हिंसा रोकने की मांग
हमास आतंकियों के हमले के बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई करते हुई गाजा पट्टी की नाकेबंदी कर दी है और हवाई हमले कर रहा है। इजरायल की इस कार्रवाई के खिलाफ कई देशों में लोगों ने शुक्रवार (20 अक्टूबर) को विरोध-प्रदर्शन किया। लोगों ने गाजा पट्टी में रह रहे फलस्तीनियों के साथ एकजुटता जताई और हवाई हमले रोकने और नाकेबंदी खत्म करने की मांग की।
By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Fri, 20 Oct 2023 11:07 PM (IST)
एजेंस, बगदाद। हमास आतंकियों के हमले के बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई करते हुई गाजा पट्टी की नाकेबंदी कर दी है और हवाई हमले कर रहा है। इजरायल की इस कार्रवाई के खिलाफ कई देशों में लोगों ने शुक्रवार (20 अक्टूबर) को विरोध-प्रदर्शन किया। लोगों ने गाजा पट्टी में रह रहे फलस्तीनियों के साथ एकजुटता जताई और हवाई हमले रोकने और नाकेबंदी खत्म करने की मांग की।
इराक, जॉर्डन , मिस्त्र, तुर्किये, इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया समेत कई देशों में लोगों ने इजरायल का विरोध किया। जॉर्डन में 6,000 से अधिक प्रदर्शनकारियों ने मार्च निकालकर विरोध-प्रदर्शन किया। लोग इजरायली दूतावास के पास एकत्र हुए। मिस्र के कई शहरों और कस्बों में लोगों ने फलस्तीनियों के साथ एकजुटता जताई।
अल-अजहर मस्जिद में सैकड़ों लोग एकत्र हुए
मिस्त्र सरकार ने प्रदर्शनकारियों के इकट्ठा होने के लिए 27 स्थानों पर व्यवस्था की थी। काहिरा में अल-अजहर मस्जिद के प्रांगण में सैकड़ों लोग एकत्र हुए। नमाज के बाद लोगों ने नारेबाजी की। तहरीर चौक पर भी प्रदर्शन किया गया। तुर्किये के इस्तांबुल और अंकारा में नमाज के बाद हजारों लोगों ने बाहर प्रदर्शन किया। तुर्किये और फलस्तीनी झंडे लहराए और गाजा में इजरायल की कार्रवाई की निंदा करते हुए नारे लगाए। कुछ प्रदर्शनकारियों ने इजरायली प्रधानमंत्री के पुतले फूंके और इजरायली झंडे को आग लगा दी।