Israel-Hamas War: 12 दिन के बाद गाजा में पहुंची राहत सामग्री, महज 20 ट्रकों के प्रवेश की इजरायली सेना ने दी अनुमति
इजरायली घेराबंदी के बीच राहत सामग्री लेकर 20 ट्रक शनिवार को गाजा पट्टी पहुंच गए। संयुक्त राष्ट्र ने जल्द ही और सामग्री भेजने की बात कही है। हमास के इजरायल पर हमले के बाद इजरायली सेना की घेराबंदी से आवश्यक वस्तुओं की किल्लत झेल रहे 23 लाख गाजावासियों के लिए 20 ट्रक राहत सामग्री ऊंट के मुंह में जीरा के समान है।
By Jagran NewsEdited By: Jeet KumarUpdated: Sun, 22 Oct 2023 06:45 AM (IST)
यरुशलम, रायटर। 12 दिनों से जारी इजरायली घेराबंदी के बीच बाहरी दुनिया से मानवीय सहायता लिए 20 ट्रक शनिवार को गाजा पट्टी में दाखिल हुए। ये ट्रक मिस्त्र के रफाह बार्डर के रास्ते गाजा पहुंचे। अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद इजरायली सेना ने केवल 20 ट्रकों में लदी राहत सामग्री को ही गाजा में प्रवेश की अनुमति दी है।
संयुक्त राष्ट्र ने जल्द ही और सामग्री भेजने की बात कही है। लेकिन इससे पहले की रात इजरायली वायुसेना ने गाजा पर भारी बमबारी की। इसमें कई आवासीय भवन नष्ट होने और 50 फलस्तीनियों के मारे जाने की सूचना है। सात अक्टूबर के बाद से जारी इजरायली बमबारी में अभी तक गाजा पट्टी के 4,385 लोग मारे जा चुके हैं और 13,617 घायल हुए हैं। मरने वालों में 1,756 बच्चे शामिल हैं।
राहत सामग्री ऊंट के मुंह में जीरा के समान
हमास के इजरायल पर हमले के बाद इजरायली सेना की घेराबंदी से आवश्यक वस्तुओं की किल्लत झेल रहे 23 लाख गाजावासियों के लिए 20 ट्रक राहत सामग्री ऊंट के मुंह में जीरा के समान है। इन ट्रकों में केवल खाद्य सामग्री और दवाएं हैं। जबकि ईंधन के अभाव में पानी, बिजली की किल्लत दूर नहीं होगी।यह भी पढ़ें- गाजा अस्पताल पर इजरायल ने नहीं दागी थी मिसाइल, फ्रांसीसी सैन्य खुफिया निदेशालय ने किया खुलासा
सामान्य बिजली आपूर्ति भंग होने और जेनरेटर के लिए डीजल खत्म होने से शुक्रवार तक गाजा के सात अस्पताल और 21 स्वास्थ्य केंद्र बंद हो चुके थे। इजरायली सेना की रात-दिन की बमबारी से बड़ी संख्या में लोग घायल हो रहे हैं इसके चलते बड़ी मात्रा में चिकित्सकीय उपकरणों और दवाओं की जरूरत भी पड़ रही है।
प्रतिदिन 100 ट्रक राहत सामग्री की जरूरत
गाजा में मौजूद संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों ने कहा है कि प्रतिदिन 100 ट्रक राहत सामग्री की जरूरत है, कई दिन तक इस सामग्री के पहुंचने पर आमजनों की जिंदगी सामान्य हो सकेगी। इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने राहत सामग्री के हमास के हाथ न पड़ने की चेतावनी दी है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के विजयी होने तक लड़ने के आह्वान के बाद इजरायली वायुसेना ने बीती रात और शनिवार सुबह गाजा पर भारी बमबारी की है।
यह भी पढ़ें- इजरायल ने गाजा पट्टी पर तेज किया हवाई हमला, IDF प्रमुख ने इन्फैंट्री ब्रिगेड का किया दौरा