Gaza में Hamas को ट्रेनिंग देने वाली इस्लामिक यूनिवर्सिटी पर इजरायली एयरफोर्स ने की बमबारी, कई इमारतें नष्ट
Israel Hamas War इजरायली वायुसेना ने ताजा अपडेट देते हुए बताया कि उनके फइटर्स जेट ने बुधवार को गाजा में एक इस्लामिक यूनिवर्सिटी पर बमबारी की है। इजरायली एयरफोर्स के मुताबिक इस यूनिवर्सिटी में हमास के आतंकी ट्रेनिंग लेते थे। यहां पर हमास के इंजीनियरों को ट्रेनिंग दी जाती थी। इजरायल डिफेंस फोर्स लगातार हमास के खिलाफ गाजा पट्टी पर बमबारी कर रही है।
By AgencyEdited By: Piyush KumarUpdated: Wed, 11 Oct 2023 02:57 PM (IST)
एएफपी,गाजा शहर। Israel Hamas War। इजरायल डिफेंस फोर्स लगातार हमास के खिलाफ गाजा पट्टी पर बमबारी कर रही है। इजरायली वायुसेना ने ताजा अपडेट देते हुए बताया कि उनके फइटर्स जेट ने गाजा में एक इस्लामिक यूनिवर्सिटी पर बुधवार को बमबारी की है।
इजरायली एयरफोर्स के मुताबिक, इस यूनिवर्सिटी में हमास के आतंकी ट्रेनिंग लेते थे। यहां पर हमास के इंजीनियरों को ट्रेनिंग दी जाती थी। इजरायली वायुसेना ने आगे बताया कि इस यूनिवर्सिटी में इंजीनियर ट्रेनिंग लेने के बाद हमास के लिए हथियार बनाते थे।
Hamas transformed an institute of knowledge into an institute of destruction.
A short while ago, the IDF struck an important Hamas operational, political and military center in Gaza—the Islamic University.
Hamas transformed a university into a training camp for weapons… pic.twitter.com/pWKxR8Dhmd
— Israel Defense Forces (@IDF) October 11, 2023
यूनिवर्सिटी की कई इमारत नष्ट
यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी, अहमद ओराबी ने समाचार एजेंसी एएफपी को जानकारी दी कि, इजरायली सेना द्वारा किए गए हवाई हमलों में इस्लामिक विश्वविद्यालय की कुछ इमारतें पूरी तरह नष्ट हो चुकीं हैं।बमबारी के बाद यूनिवर्सिटी में आग लग गई और सड़कों पर मलबा फैल गया। एएफपी संवाददाता ने बताया कि इमारत ढहने से आसमान में धूल के घने बादल छा गए।
गाजा में 900 से लोगों की मौत
बता दें कि 23 लाख की आबादी वाले गाजा पट्टी में इजरायल की वायु सेना लगातार बमबारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक, गाजा में अभी तक 900 लोगों की मौत हो चुकी है और 4,600 घायल हुए हैं। मरने वालों में 260 बच्चे और 230 महिलाएं शामिल हैं।