Israel Hamas War: गाजा में मानवीय संकट गहराने का खतरा बढ़ा; इंटरनेट नेटवर्क सेवाएं ध्वस्त, पानी के लिए मोहताज हुए लोग
Gaza Internet Services इजरायल और हमास के बीच युद्ध लगातार जारी है। फलस्तीन में जानमाल के नुकसान के बाद अब वहां मानवीय संकट और ज्यादा गहराने का खतरा पैदा हो गया है। ईंधन की कमी की वजह से गुरुवार (16 नवंबर) को गाजा पट्टी में इंटरनेट और टेलीफोन सेवाएं ध्वस्त हो गईं। इसकी वजह से वहां संचार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।
By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Fri, 17 Nov 2023 12:03 AM (IST)
एपी, खान यूनिस। इजरायल और हमास के बीच युद्ध लगातार जारी है। फलस्तीन में जानमाल के नुकसान के बाद अब वहां मानवीय संकट और ज्यादा गहराने का खतरा पैदा हो गया है। ईंधन की कमी की वजह से गुरुवार (16 नवंबर) को गाजा पट्टी में इंटरनेट और टेलीफोन सेवाएं ध्वस्त हो गईं। इसकी वजह से वहां संचार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।
उधर इजरायल ने संकेत दिया कि वो आने वाले दिनों में दक्षिण फलस्तीन को निशाना बना सकता है। यह वह क्षेत्र है, जहां ज्यादातर आबादी ने शरण ले रखी है। इस बीच, इजरायली सैनिकों ने बुधवार के बाद गुरुवार को भी गाजा के सबसे बड़े शिफा अस्पताल की तलाशी ली।
हमास ने अस्पताल को कमांड सेंटर में बदला- इजरायल
दरअसल, इजरायल को शक है कि शिफा अस्पताल के अंदर हमास के लड़ाके छिपे हुए हैं और वहां रहकर मरीजों के बीच से हमला कर रहे हैं। इसके साथ ही इजरायल का कहना है कि हमास ने अस्पताल को एक कमांड सेंटर में बदल दिया है और अपने आतंकवादियों को बचाने के लिए मरीजों, कर्मचारियों और नागरिकों का इस्तेमाल कर रहा है।दक्षिणी गाजा में इजरायल ने तेज किए हवाई हमले
संचार व्यवस्था ठप होने से दक्षिणी गाजा में गंभीर मानवीय संकट बढ़ने का खतरा है। इस क्षेत्र में इजरायल हवाई हमले कर रहा है। इसके अलावा क्षेत्र में भोजन, पानी और बिजली की लगातार कमी हो रही है, और संयुक्त राष्ट्र यहां सहायता पहुंचाने और अस्पतालों को चालू रखने में मदद करने के लिए अपने स्वयं के ईंधन की कमी से जूझ रहा है।दक्षिणी गाजा से भी पलायन का खतरा बढ़ा
बता दें कि गाजा की 23 लाख से ज्यादा आबादी दक्षिणी गाजा में रहती है। इसमें फिलहाल ऐसे लाखों लोग शामिल हैं, जिन्होंने इजरायल की चेतावनी के बाद उत्तरी गाजा से पलायन कर यहां शरण ले रखी है। ऐसे में अगर इजरायल दक्षिणी गाजा में भी हमले बढ़ाता है तो इन लोगों के पास दूसरी जगह शरण लेने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचेगा।
गाजा में इंटरनेट और टेलीफोन ब्लैकआउट के लंबे समय तक बने रहने की आशंका है, क्योंकि गाजा के पास नेटवर्क चलाने के लिए ईंधन खत्म हो गया है। जबकि, इजरायल ने ईंधन के आपूर्ति पर रोक लगा दी है।ये भी पढ़ें: Israel-Hamas War: इजरायल ने हमले रोकने का UNSC का संकल्प किया खारिज, गाजा में युद्धविराम पर पहला प्रस्ताव पारित