Israel Hamas War: ना पानी ना खाना, भुखमरी से जूझ रहे 23 लाख गाजावासी; डराने वाली है UN की ये रिपोर्ट
Israel Hamas War। गाजा में 23 लाख लोग भुखमरी के संकट से जूझ रहे हैं। वहीं युद्ध की वजह से गाजावासियों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है जिसकी वजह से अकाल का खतरा हर दिन बढ़ रहा है। एकीकृत खाद्य सुरक्षा चरण वर्गीकरण (Integrated Food Security Phase Classification) की एक रिपोर्ट के अनुसार गाजा में लोग दो-जून की रोटी के लिए मशक्कत कर रहे हैं।
यरुशलम, रॉयटर। Israel Hamas War। युद्धविराम के लिए चल रही वार्ता के बीच गाजा पट्टी में इजरायली सेना और हमास के बीच भीषण लड़ाई जारी है। गुरुवार को इजरायली विमानों ने कई इलाकों में भीषण बमबारी की। इस बमबारी में दर्जनों लोगों के मारे जाने की सूचना है।
अमेरिका, यूरोपीय देश लगातार इजरायल पर युद्धविराम का दबाव बना रहे हैं। युद्ध की वजह से अब तक 20 हजार से ज्यादा फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है। इसी बीच संयुक्त राष्ट्र समर्थित निकाय ने गुरुवार को एक रिपोर्ट साझा किया है।
गाजा में भुखमरी के संकट से जूझ रहे 23 लाख लोग
रिपोर्ट के अनुसार गाजा में 2.3 मिलियन यानी 23 लाख लोग भुखमरी के संकट से जूझ रहे हैं। वहीं, युद्ध की वजह से गाजावासियों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है, जिसकी वजह से अकाल का खतरा हर दिन बढ़ रहा है। एकीकृत खाद्य सुरक्षा चरण वर्गीकरण (Integrated Food Security Phase Classification) की एक रिपोर्ट के अनुसार, गाजा में लोग दो-जून की रोटी के लिए मशक्कत कर रहे हैं।कुछ दिनों पहले मिस्र की ओर से गाजा वासियों के लिए भोजन, पानी और दवाएं भेजी गई थी। हाालांकि, यह मदद ऊंच के मुंह में जीरे जैसी है। रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा में मौजूद दस प्रतिशत लोगों को ही इस मदद से लाभ मिलने वाला है।
गाजा में ईंधन की जबरदस्त कमी
आईपीसी की रिपोर्ट में आगे जानकारी दी गई कि गाजा में ईंधन की जबरदस्त कमी है। कुछ दिनों पहले कई वीडियो वायरल हुए जिसमें देखा गया कि जैसे ही मानवीय सहायता लेकर ट्रक गाजा पहुंचे, गाजावासी ट्रकों पर सहायता सामग्री लेने के लिए टूट पड़े।
आईपीसी की रिपोर्ट में आगे जानकारी दी गई कि गाजा में 46 प्रतिशत आबादी हाल के महीनों में भुखमरी के संकट से जूझ रहे हैं। वहीं, अफगानिस्तान में 29 प्रतिशत लोग भुखमरी के खतरे से जूझ रहे हैं।