Move to Jagran APP

Israel War: प्रसारित वीडियो में दिख रही बंधक इजरायलियों की बेबसी, हमास ने कई महिलाओं व बच्चों को कर रखा कैद

Israel Hamas War एक वीडियो में इजरायलियों को जबर्दस्ती गाजा ले जाया जा रहा है। इन वीडियो में बंधक इजरायलियों की बेबसी को देखा जा सकता है। एक बुजुर्ग महिला को गोल्फ कार्ट में फलस्तीनी एन्क्लेव में ले जाया जा रहा है। बुजुर्ग महिला के स्वजन ने उनकी पहचान 85 वर्षीय याफा अदार के रूप में की है और उन्हें मजबूत महिला बताया है।

By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Tue, 10 Oct 2023 01:52 AM (IST)
Hero Image
Israel Hamas War हमास के आतंकियों की इजरायली लोगों से बर्बरता।
रायटर, लुजिट। Israel Hamas War इजरायल के गांवों में हमास के हमलों के बाद ऐसे वीडियो प्रसारित होने शुरू हो गए हैं जिनमें इजरायलियों को जबर्दस्ती गाजा ले जाया जा रहा है। इन वीडियो में बंधक इजरायलियों की बेबसी को देखा जा सकता है।

बुजुर्ग महिला को गोल्फ कोर्ट में ले जाते दिख रहे आतंकी

एक वीडियो में एक बुजुर्ग महिला को गोल्फ कार्ट में फलस्तीनी एन्क्लेव में ले जाया जा रहा है। बुजुर्ग महिला के स्वजन ने उनकी पहचान 85 वर्षीय याफा अदार के रूप में की है और उन्हें मजबूत महिला बताया है।

याफा की पोती अदवा अदार ने बताया, 'सुबह नौ बजे उन्होंने हमें संदेश भेजा था कि किबुत्ज की सड़कों पर आतंकवादी गोलीबारी कर रहे हैं और चिल्ला रहे हैं। वह आखिरी संदेश था जो हमें उनसे मिला था और फिर हमारा संपर्क टूट गया। हमारा एक और परिवार है जो किबुत्ज में रहता है, हमने उनसे सुना कि वहां क्या भयावह हो रहा है। लोग मारे जा रहे हैं, उनका अपहरण किया जा रहा है और घर टूट रहे हैं व जलकर राख हो रहे हैं।'

यह भी पढ़ें- Israel-Hamas War: हमले के बाद इजरायल आगबबूला, गाजा को घेरकर हमास के समूल नाश की खाई कसम; 500 आतंकी किए ढेर

हमले के बाद से बच्चों समेत कई लोग लापता

अदवा ने बताया कि याफा के घर में तोड़फोड़ की गई थी। किबुत्ज के स्वयंसेवी प्रतिक्रिया दल में कार्यरत याफा का एक पोता हमास के लोगों से भिड़ने के बाद से लापता है। इजरायल में ऐसे बहुत से लोग हैं जो हमले के बाद से लापता है और इनमें बच्चे भी शामिल हैं।

अदवा ने कहा कि उनकी दादी किबुत्ज के संस्थापकों में से एक है और उन्होंने इजरायल के सभी युद्ध देखे हैं। वीडियो में अपनी दादी को देखने के बाद अदवा ने कहा, 'मैं समझ नहीं पा रही हूं कि ये लोग कैसे सोचते हैं। 85 वर्षीय महिला का अपहरण करना और बच्चों का अपहरण करना क्या उचित है। ये लोग मनुष्य नहीं हैं।'

बंधकों की रिहाई के लिए वार्ता के दावे

कतर के एक मध्यस्थ ने कहा कि इजरायल की जेलों में बंदी 36 फलस्तीनी महिलाओं व बच्चों के एवज में इजरायली महिलाओं व बच्चों की रिहाई के लिए बातचीत की गई है, लेकिन एक इजरायली अधिकारी ने कहा कि ऐसी कोई वार्ता नहीं हो रही है।

दरअसल, गाजा में बंधकों की मौजूदगी ने इजरायल की कार्रवाई को जटिल बना दिया है। बंदी इजरायलियों को वापस लाने के लिए एकतरफा भारी लेनदेन का इजरायल का इतिहास रहा है। मिस्त्र के एक अधिकारी ने बताया कि बंधकों की सुरक्षित रिहाई के लिए इजरायल ने उनके देश की मदद मांगी है। मिस्त्र ने संभावित संघर्ष विराम के लिए भी दोनों पक्षों से बात की है, लेकिन इजरायल अभी इसके लिए तैयार नहीं है।