Israel Hamas युद्ध में हिजबुल्ला के बाद हूतियों की एंट्री, इजरायल पर ड्रोन से हमला; 'फलस्तीनियों के समर्थन में जारी रहेगी जंग'
हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सारेहे ने कहा हमारे लड़ाकों ने इजरायल में कई ठिकानों पर ड्रोन से बड़ा हमला किया है। जब तक गाजा में इजरायली आक्रामकता बंद नहीं हो जाती तब तक हमारे योद्धा फलस्तीनियों के समर्थन में सैन्य अभियान चलाना जारी रखेंगे।
By Narender SanwariyaEdited By: Narender SanwariyaUpdated: Fri, 03 Nov 2023 06:45 AM (IST)
रॉयटर्स, काहिरा। इजरायल हमास युद्ध पिछले 28 दिनों से लगतार जारी है। बीते तीन हफ्ते से जारी इस जंग में अब तक 10 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है। यूएन और अमेरिका समेत कई देशों की शांति अपील के बाद भी यह लड़ाई रुकने की बजाय तेज होती जा रही है। इजरायल हमास युद्ध में पहले हिजबुल्ला आया और अब फलस्तीनियों के समर्थन में यमन के हूतियों की भी एंट्री हो गई है। हूती आतंकियों ने इजरायल पर ड्रोन से हमला करना शुरू कर दिया है।
हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सारेहे ने कहा, हमारे लड़ाकों ने इजरायल में कई ठिकानों पर ड्रोन से बड़ा हमला किया है। जब तक गाजा में इजरायली आक्रामकता बंद नहीं हो जाती, तब तक हमारे योद्धा फलस्तीनियों के समर्थन में सैन्य अभियान चलाना जारी रखेंगे।
जमीनी लड़ाई में हमास के 130 आतंकी ढेर
एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने गुरुवार को एक बयान मे कहा कि गाजा में जमीनी लड़ाई शुरू होने के बाद से उसने हमास के 130 आतंकवादियों को मार गिराया है। आईडीएफ ने कहा कि उसकी सेना ने 27 अक्टूबर से गाजा पट्टी में कई आतंकी ढांचों को भी नेस्तनाबूद किया गया है। आइडीएफ हवाई, समुंद्र और जमीन से हमास का मुकाबला कर रहा है।
जॉर्डन और अमेरिकी विदेश मंत्री की मुलाकात
फलस्तीन से सटे जॉर्डन के विदेश मंत्री अयमान सफादी आज अम्मान में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात करेंगे तथा उनसे युद्ध की समाप्ति को लेकर बात करेंगे। एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया कि सफादी ने इस संबध में आगाह किया है कि जंग पर अल्पविराम ना लगना विश्व शांति के लिए खतरा है।
गाजा के लोगों से अपील, युद्ध स्थान को तुरंत छोड़े: इजरायल
इस बाबत अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने गुरुवार को इजरायल-हमास की जंग पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हम इजरायल को उसके सेल्फ डिफेंस के लिए जो समर्थन दे रहे हैं, उस पर कोई शर्त नहीं लगाने जा रहे हैं। वहीं, इजरायल और हमास की जंग तेज हो गई है। इस संबंध में इजरायली सैन्य अधिकारी मोशे टेट्रो ने गुरुवार को एक ऑनलाइन ब्रीफिंग की। इस दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मीडिया को बताया, उत्तरी गाजा युद्ध का अड्डा है, यह कोई छोटे पैमाने का ऑपरेशन नहीं है। उन्होंने कहा कि हम गाजा के लोगों से यह अपील करते हैं कि वे युद्ध स्थान को तुंरत छोड़ें तथा साउथ के इलाकों में विस्थापन करें। युद्ध समाप्त होने के बाद गाजावासी अपने स्थानों पर वापस लौट सकते हैं।