Move to Jagran APP

हजारों मौतों के बीच हमास के बंधक बने 222 परिवारों का दर्द कौन सुने? पीड़ित दे रहे पीएम नेतन्याहू के ऑफिस के सामने धरना

हमास और इजरायल के बीच युद्ध को 17 दिन हो गए इस लड़ाई दोनों ही तरफ से हजारों लोगों की जानें जा चुकी हैं और बड़ी तादात में लोग घायल हैं। जिन लोगों ने अपने लोगों को खोया है वो युद्ध की त्रासदी झेल रहे हैं। इस बीच युद्ध में दूसरी तरफ वो लोग भी हैं जिनको ये नहीं पता है कि उनके प्रियजन जिंदा हैं या मारे फिर...

By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Mon, 23 Oct 2023 11:20 PM (IST)
Hero Image
हमास ने 9 महीने से 85 साल की उम्र के लगभग 222 लोग बंधक बनाया (फोटो, रॉयटर्स)
रॉयटर्स, यरुशलम। हमास और इजरायल के बीच युद्ध को 17 दिन हो गए, इस लड़ाई दोनों ही तरफ से हजारों लोगों की जानें जा चुकी हैं और बड़ी तादात में लोग घायल हैं। जिन लोगों ने अपने लोगों को खोया है वो युद्ध की त्रासदी झेल रहे हैं। इस बीच युद्ध में दूसरी तरफ वो लोग भी हैं, जिनको ये नहीं पता है कि उनके प्रियजन जिंदा हैं या मारे फिर मारे जा चुके हैं। दरअसल, ये वो लोग हैं जिनको हमास के आतंकियों ने अगवा कर रखा है।

इजरायल और हमास के बीच जैसे-जैसे युद्ध बढ़ रहा है, वैसे-वैसे अगवा हुए लोगों के परिवारजन की बेचैनी भी बढ़ती जा रही है। हमास द्वारा पकड़े गए बंधकों के कई परिवार सरकार से युद्ध को रोकने और इसके बजाय अपने प्रियजनों की रिहाई के लिए बातचीत करने की गुहार लगा रहे हैं।

हमास से मध्यस्थता करने में कई साल लग सकते हैं

वहीं, बंधकों के अन्य रिश्तेदार दुविधा में हैं कि हमास के साथ मध्यस्थता करने में कई साल लग सकते हैं। ऐसे में इनकी सबसे अच्छी उम्मीद इजरायली सेना से है, उन्हें उम्मीद है कि मध्यस्थता में देर होने से पहले ही सेना लापता पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को ढूंढ सकती है।

9 महीने से 85 साल की उम्र के लगभग 222 लोग बंधक

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास के लड़ाकों ने 7 अक्टूबर को अपने हमले के दौरान 9 महीने से 85 साल की उम्र के लगभग 222 लोगों का अपहरण कर रखा है। इन बंधकों में कई अमेरिकी और यूरोपीयीय लोग शामिल हैं।

बंधकों को गाजा पट्टी में छिपया गया

ऐसा माना जा रहा है कि बंधकों को गाजा पट्टी में छिपया गया है। संभावना ये भी जताई जा रही है कि हमास के आतंकियों ने इन बंधकों को गाजा के नीचे बनी सुरंगों के नीचे छुपाया हुआ है। इजरायली सेना हमास को हराने के लिए लगातार हमले कर रही है। वहीं, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को खत्म करने की कसम खाई है और इजरायली सैनिक किसी भी समय गाजा में जमीन के रास्ते प्रवेश कर सकते हैं।

गाजा पर नियंत्रण करना सर्वोच्च प्राथमिकता नहीं होनी चाहिए- पीड़ित

पीड़ित कई परिवार इजरायली सरकार से केवल बंधकों पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह कर रहे हैं। एक संगीत कार्यक्रम में से अगवा किए गए दर्जनों कलाकारों में से एक 27 वर्षीय आर्टिस्ट इनबार हैमन के प्रेमी नोम अलोन ने कहा, यह सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए, न कि हमास को नष्ट करना, न कि गाजा पर नियंत्रण करना और न ही कुछ और करना।"

बंधकों के परिवारजन सरकार का ध्यान इस ओर खींचने के लिए तेल अवीव में पीएम नेतन्याहू के कार्यालय के बाहर रोजाना विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: रूस के ड्रोन हमले को विफल करने का यूक्रेन का दावा, ओडेसा के गोदाम को पहुंचा नुकसान