इजरायल ने इस प्लान से रोकी बड़ी तबाही; ईरान ने दागीं 181 बैलिस्टिक मिसाइलें, घायल हुए सिर्फ दो लोग, जानिए कैसे?
Israel-Iran Tension छह महीने के भीतर ईरान ने इजरायल पर दूसरी बार बड़ा हमला किया है। मगर उसके दोनों ही हमले विफल रहे। इजरायल को कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा है। ताजा हमला ईरान ने एक अक्टूबर को किया था। ईरान ने 181 बैलिस्टिक मिसाइलें दागकर इजरायल को बड़ी चुनौती दी लेकिन नुकसान कर पाने में वह सफल नहीं हुआ।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक अक्टूबर यानी मंगलवार को ईरान ने इजरायल पर एक साथ 181 बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया। मगर ईरान का यह हमला विफल हो गया। इसकी वजह है कि इतने बड़े हमले में इजरायल को खास नुकसान नहीं पहुंचा। राजधानी तेल अवीव में सिर्फ दो लोग घायल हुए हैं।
वहीं इजरायली कब्जे वाले वेस्ट बैंक में एक फिलिस्तीनी नागरिक की जान गई। कुछ इमारतों को नुकसान पहुंचा है। मगर व्यापक नुकसान की कोई खबर नहीं है। इजरायल ने ईरान के हमले से पहले ही खास प्लान तैयार कर लिया था। इसी प्लान के सहारे उसने अपने देश में भारी तबाही होने से बचाई है।
यह भी पढ़ें: 'हम युद्ध नहीं चाहते, मगर इजरायल ने हमला किया तो करारा जवाब मिलेगा'; ईरानी राष्ट्रपति ने दी खुली धमकी
सबसे पहले अमेरिका ने किया अलर्ट
ईरानी हमले से पहले ही अमेरिका ने इजरायल को अलर्ट कर दिया था। अमेरिका ने इजरायल को सूचना दी कि ईरान मंगलवार को बड़ा हमला कर सकता है। यह हमला अप्रैल में हुए हमले से भी घातक होगा। अमेरिका से यह इनपुट मिलने के बाद इजरायल ने तबाही से बचने का प्लान बनाना शुरू किया।
इजरायल ने ऐसे रोकी बड़ी तबाही
- अमेरिका से अलर्ट मिलने के बाद इजरायल ने अपने 10 लाख नागरिकों को सतर्क किया। उन्हें बंकरों के आस-पास रहने का निर्देश दिया, ताकि हमले की स्थिति में तुरंत बंकरों में शरण ली जा सके।
- आईडीएफ के होम फ्रंट कमांड ने उन स्कूलों और ऑफिसों को बंद कर दिया, जहां बंकरों की व्यवस्था नहीं थी। इसके अलावा समुद्र तटों को भी बंद करने का आदेश दिया गया था। खुले स्थान पर किसी भी सभा में 30 से अधिक और इमारत के अंदर 300 से ज्यादा लोगों के जुटने पर रोक लगा दी गई थी।
- मंगलवार की शाम इजरायल के होम फ्रंट कमांड ने सेंट्रल इजरायल के गुश डैन में लोगों को तुरंत बंकरों में जाने की चेतावनी दी। लोगों से अगली सूचना तक बाहर नहीं आने को कहा गया। ईरानी हमला थमने के बाद होम फ्रंट ने सभी नागरिकों को बंकरों से बाहर निकलने का संदेश उनके मोबाइल फोन पर भेजा।
- अमेरिका ने पहले ही बता दिया था कि ईरान तीन सैन्य हवाई ठिकानों और तेल अवीव में स्थित एक खुफिया मुख्यालय को निशाना बनाकर हमला करेगा। हमले से पहले ही इजरायल ने खुफिया मुख्यालय को खाली करा लिया था। इससे बड़ी तबाही मचने से इजरायल ने बचा लिया।
- अमेरिकी रक्षा विभाग के मुताबिक हमले से पहले ईरान ने भी कई देशों को अपने हमले का टाइम और यह कितना भयानक होगा.. इसकी सूचना दे दी थी। इससे पहले अप्रैल में भी ईरान ने इजरायल पर 300 मिसाइल और ड्रोन से हमला किया था। उस वक्त भी ईरान ने अपने हमले की सूचना कई देशों को दी थी।