Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Israel-Iran War: युद्ध हुआ तो भारत को हो सकता है भारी नुकसान, इन तीन चीजों पर पड़ेगा सीधा असर

Israel-Iran War इजरायल और ईरान के बीच भी जंग की आशंका जताई जा रही है। अगर ऐसा हुआ तो इसका बुरा असर मिडिल ईस्ट के साथ-साथ भारत पर भी पड़ेगा। दरअसल भारत और ईरान के बीच व्यापारिक संबंध काफी पुराना है। भारत बड़े पैमाने पर ईरान को बासमती चावल और चाय की पत्ती निर्यात करता है। वहीं ईरान से भारत सनफ्लावर ऑयल का आयात करता है।

By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Sat, 05 Oct 2024 09:48 AM (IST)
Hero Image
Israel-Iran War: युद्ध का भारत पर भी पड़ सकता है बुरा असर।(फोटो सोर्स: जागरण)

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Iran vs  Israel। ईरान ने इजरायल के साथ जंग में पीछे न हटने का एलान कर दिया है। सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर इजरायल पर फिर से हमला किया जाएगा।

उन्होंने सात अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हुए हमास के हमले को जायज ठहराया, कहा-अपनी धरती की रक्षा का अधिकार सभी को है। खामेनेई ने कुरान की आयतों का हवाला देते हुए मुसलमानों से एकजुट होने का आह्वान किया।सर्वोच्च नेता ने कहा कि ईरान, हिज्बुल्लाह (Hezbollah) और हमास का साथ देता रहेगा।

भारत पर क्या पड़ेगा ईरान-इजरायल युद्ध का असर?

आशंका जताई जा रही है कि इजरायल और ईरान के बीच भी जंग छिड़ सकती है। अगर ऐसा हुआ तो इसका बुरा असर मिडिल ईस्ट के साथ-साथ भारत पर भी दिख सकता है। दरअसल, भारत और ईरान के बीच व्यापारिक संबंध काफी पुराना है। भारत बड़े पैमाने पर ईरान को बासमती चावल और चाय की पत्ती निर्यात करता है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत ने साल 2023-24 में ईरान को 680 मिलियन डॉलर का बासमती चावल निर्यात किया था। भारत अपने यहां पैदा होने वाले बासमती चावल का कुल 19 प्रतिशत हिस्सा ईरान को निर्यात करता है। अगर ईरान और इजरायल के बीच जंग छिड़ती है तो इसका सीधा असर चावल के निर्यात पर पड़ेगा।

वहीं, साल 2023-24 में ईरान को 32 मिलियन डॉलर चाय का निर्यात किया गया था। वहीं ईरान से भारत सनफ्लावर ऑयल का आयात करता है। अगर इजरायल और ईरान के बीच तनाव बढ़ता है तो देश में सनफ्लावर ऑयल महंगा हो सकता है।

लेबनान में इजरायल की सैन्य कार्रवाई जारी

बताते चलें की  इजरायली सेना की तरफ से लेबनान में हवाई हमले जारी हैं, लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में लेबनान के विभिन्न क्षेत्रों पर इजरायली हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या 37 हो गई है, जबकि घायल होने वालों की संख्या 151 है।

पिछले साल सात अक्टूबर की आधी रात हमास ने इजरायल पर आतंकी हमले किए थे। इसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। फिलहाल इजरायल, हमास के साथ-साथ हिजबुल्लाह के खात्मे में भी जुटा है।

बढ़ गई है इजरायल-ईरान की टेंशन

वहीं, ईरान खुलकर हमास और हिजबुल्लाह के साथ खड़ा है। मंगलवार की रात ईरान ने करीब 25 मिनट में इजरायल पर 181 बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया। इसके जवाब में इजरायल ने कार्रवाई करने की कसम खाई है। इजरायल का कहना है कि ईरान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें: ईरान का इजरायल पर इतिहास का सबसे बड़ा हमला, 25 मिनट में 181 मिसाइलें दागीं, 10 प्वाइंट्स में पढ़ें सबकुछ