इजरायल डिफेंस फोर्स में सेवा देने से किशोर ने किया इनकार, 30 दिनों की सैन्य जेल की सुनाई कठोर सजा
इजरायल डिफेंस फोर्स ( Israel defense force ) में सेवा देने से इनकार करने पर इजरायल ने किशोर को जेल में डाल दिया। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक 18 साल के एक इजरायली किशोर ताल मिटनिक को इस मामले में गिरफ्तार किया गया। मंगलवार को उसे 30 दिनों की सैन्य जेल की सजा सुनाई गई। अधिकारियों ने बताया कि मिटनिक ने कई सप्ताह पहले भर्ती होने से इनकार कर दिया था।
आईएएनएस, नई दिल्ली। गाजा पर इजरायल की बमबारी और फलस्तीनी क्षेत्रों पर कब्जे के विरोध में, इजरायल में युवाओं ने राजनीतिक आधार पर इजरायल रक्षा बलों (IDF) में अनिवार्य सैन्य सेवा के लिए नामांकन करने से इनकार कर दिया है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, 18 साल के एक इजरायली किशोर ताल मिटनिक को इस मामले में गिरफ्तार किया गया। मंगलवार को उसे 30 दिनों की सैन्य जेल की सजा सुनाई गई। अधिकारियों ने बताया कि मिटनिक ने कई सप्ताह पहले भर्ती होने से इनकार कर दिया था।
मिटनिक ने IDF में शामिल न होने का बताया कारण
मिटनिक ने मेसरवोट द्वारा साझा किए गए एक बयान में अपना कारण बताया और कहा, 'हिंसा स्थिति का समाधान नहीं कर सकती, न तो हमास द्वारा, न ही इजरायल द्वारा। किसी राजनीतिक समस्या का कोई सैन्य समाधान नहीं है। इसलिए, मैं ऐसी सेना में भर्ती होने से इनकार करता हूं।'यह भी पढ़ें: Indonesia Earthquake: क्या इंडोनेशिया में भूकंप से मंडरा रहा सुनामी का खतरा? 6.3 तीव्रता के झटके से हिली धरती
यह भी पढ़ें: Israel Hamas war: ना कोई साधन, ना कोई रिश्तेदार... बचते-बचाते पांच KM चली गर्भवती और फिर दिया चार बच्चों को जन्म