Israel-Hamas War: हमास के आतंकियों की अब खैर नहीं, इजरायल की K9 यूनिट ने सुरंग नेटवर्क का लगाया पता; देखें VIDEO
इजरायल और हमास के बीच सात अक्टूबर से जारी युद्ध के बीच इजरायली रक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली। बता दें कि इजरायली रक्षा बलों ने गाजा शहर के अंदर हमास आतंकवादियों के एक जटिल सुरंग नेटवर्क का पता लगाकर उसे नष्ट कर दिया। हमास की ओर से दागी गई मिसाइल के बाद इजरायल ने जवाबी हमला शुरू किया जिसमें अब तक 20057 फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है।
By Anurag GuptaEdited By: Anurag GuptaUpdated: Sat, 23 Dec 2023 05:16 PM (IST)
डिजिटल डेस्क, तेल अवीव। इजरायल और हमास के बीच सात अक्टूबर से जारी युद्ध के बीच शुक्रवार को इजरायली रक्षा बलों (IDF) को बड़ी कामयाबी मिली। बता दें कि इजरायली रक्षा बलों ने गाजा शहर के अंदर हमास आतंकवादियों के एक जटिल सुरंग नेटवर्क का पता लगाकर उसे नष्ट कर दिया।
आईडीएफ की के-9 यूनिट ने हमास आतंकियों के सैकड़ों मीटर लंबे सुरंग नेटवर्क का खुलासा किया। आईडीएफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बहुस्तरीय संरचना का इस्तेमाल कथित तौर पर भूमिगत चौकी के तौर पर होता था। आतंकी संगठन इस सुरंग का भंडारण, ठिकाने, कमान और नियंत्रण और विभिन्न क्षेत्रों के बीच गुर्गों की आवाजाही सहित इत्यादि कामों के लिए इस्तेमाल करते थे।
यह भी पढ़ें: हिंद महासागर में इजरायली समुद्री जहाज पर ड्रोन अटैक, विस्फोट के बाद लगी आग; मदद के लिए इंडियन नेवी का युद्धपोत रवानाA tunnel route—used as an underground base by the Hamas terrorist organization—was uncovered by our troops beneath the area of Issa within Gaza City.
— Israel Defense Forces (@IDF) December 22, 2023
This multi-level structure served as an underground post—for storage, hideouts, command and control, and movement of operatives… pic.twitter.com/iNMDohErqO
बंधकों की रिहाई को लेकर चर्चा का दौरा जारी
गाजा से इजरायली बंधकों की रिहाई को लेकर विचार-विमर्श का दौर अभी पूरा नहीं हुआ है। आतंकवादी संगठन हमास बंधकों की रिहाई के बदले गाजा में स्थायी युद्धविराम की शर्त रखी, जबकि इजरायल हफ्तेभर के युद्धविराम के बदले 40 बंधकों को रिहा करने की बात कर रहा है।अब तक कितने लोगों की हुई मौत?
हमास की ओर से सात अक्टूबर को दागी गई मिसाइल के बाद इजरायल ने जवाबी हमला शुरू किया, जिसमें अब तक 20,057 फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है और 53,320 लोग घायल हैं, जबकि तकरीबन 19 लाख लोग विस्थापित हुए हैं।
यह भी पढ़ें: आग की लपटें और धुएं से काला हुआ गाजा का आसमान, 20 हजार से अधिक मौत; 130 बंधकों की रिहाई के लिए हमास ने रखी शर्त