Israel Hamas War ने तोड़ दी खाड़ी देशों की 'एकता', इजरायल के समर्थन में खड़े हुए ये दो मुस्लिम देश
इजरायल हमास युद्ध को लेकर खाड़ी देश दो धड़ों में बंट चुका है। भारत समेत पश्चिमी देश इजरायल के साथ खड़े हैं। वहीं कई अरब देश फलस्तीन का समर्थन कर रहे हैं। हालांकि इस युद्ध को लेकर अरब देश बंटे हुए हैं। कई मुस्लिम देशों ने हमास के हमले की आलोचना की है। गौरतलब है कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और बहरीन ने हमास के हमले की निंदा की है।
By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Wed, 11 Oct 2023 10:05 PM (IST)
जागरण न्यूज नेटवर्क, तेल अवीव। Israel Hamas War। हमास के आतंकियों के खिलाफ इजरायल ने युद्ध छेड़ दिया है। शनिवार तड़के हमास के आतंकियों ने इजरायल पर हजारों रॉकेट दागे, जिसके बाद इजरायल जवाबी कार्रवाई कर रहा है। इस युद्ध में अब तक तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायली सेना ने जानकारी दी कि अब तक 155 से ज्यादा सैनिकों की मौत हो चुकी है।
युद्ध को लेकर बंटा खाड़ी देश
इस युद्ध को लेकर खाड़ी देश दो धड़ों में बंट चुका है। भारत समेत पश्चिमी देश इजरायल के साथ खड़े हैं। वहीं, कई अरब देश फलस्तीन का समर्थन कर रहे हैं। हालांकि, इस युद्ध को लेकर अरब देश भी बंटा हुआ है। कई मुस्लिम देशों ने हमास के हमले की आलोचना की है। गौरतलब है कि अब्राहम समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और बहरीन (Bahrain) ने हमास के हमले की निंदा की है।
इजरायल के साथ खड़े हैं ये दो मुस्लिम देश
यूएई के विदेश मंत्रालय ने भी आम लोगों की हत्या करने और उन्हें बंधन बनाने का आलोचना की है। यूएई ने ये भी कहा कि दोनों तरफ के आम लोगों को सुरक्षित रहने का अधिकार है। बहरीन ने दोनों तरफ से क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए शांति की पहल की है। यूएई ने इजरायल के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की है।बात करें बहरीन की तो उसने इजरायली नागरिकों और सैनिकों को बंधन बनाने को लोकर हमास के आतंकियों की निंदा की है। बहरीन ने लड़ाई रोकने के लिए दोनों क्षेत्रों से अपील की है।
युद्ध को लेकर खाड़ी देशों में मची खलबली
वहीं, सऊदी अरब, कतर, कुवैत, ओमान और ईरान जैसे देशों ने इजरायल की खिलाफत की है। सऊदी अरब भी फलस्तीन के समर्थन में खड़ा हो चुका है। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से फोन पर बात करते हुए कहा कि सऊदी अरब, फलस्तीन के लोगों के अधिकार हासिल करने, न्यायपूर्ण और स्थायी शांति प्राप्त करने में हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा। इसके अलावा, सऊदी अरब ने कहा कि हमें फिलिस्तीन का समाधान निकालने की जरूरत है।
हमास की कार्रवाई जिहाद की अभिव्यक्ति: ईरान
गौरतलब है कि इजरायल के खिलाफ इस समय सऊदी अरब से ज्यादा मुखर ईरान है। ईरान के विदेश मंत्रालय ने हमास के हमले का समर्थन करते हुए इसे फलस्तीन के लोगों की सेल्फ-डिफेन्स (आत्मरक्षा के लिए लड़ने का अधिकार) की कोशिश बताया है।ईरान के मुताबिक, हमास की यह कार्रवाई जिहाद की अभिव्यक्ति है। इतना ही नहीं ईरान ने इस्लामिक देशों से अपील की कि वो फलस्तीन के लोगों के अधिकारों का समर्थन करें। इजरायल और खाड़ी देशों के बीच समन्वय और शांति स्थापित करने के लिए वक्त-वक्त पर कई देशों के बीच कई समझौते हुए। आइए कुछ महत्वपूर्ण समझौते पर नजर डालें।खाड़ी राष्ट्रों में ये देश शामिल हैं
- बहरीन
- कुवैत
- ओमान
- कतर
- सऊदी अरब
- संयुक्त अरब अमीरात