Israel Palestine War: इजरायल ने गाजा को घोषित किया सैन्य क्षेत्र, हमास के 200 से ज्यादा ठिकानों पर रातभर हुई बमबारी
हमास के हमले के बाद इजरायल ने गाजा क्षेत्र को बंद सैन्य क्षेत्र घोषित कर दिया है और उसमें प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। इजरायली सेना ने बताया कि हमास के हमले में मरने वाले इजरायलियों की संख्या 1200 तक पहुंच गई है और 2700 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस दौरान 14 अमेरिकी नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि की है।
By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Wed, 11 Oct 2023 11:57 PM (IST)
रायटर, यरुशलम। हमास के हमले के बाद इजरायल ने गाजा क्षेत्र को बंद सैन्य क्षेत्र घोषित कर दिया है और उसमें प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही जबरदस्त जवाबी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को पूरी रात गाजा में हमास के 200 से ज्यादा ठिकानों पर बमबारी की। इजरायली सेना जमीनी अभियान भी शुरू करने की तैयारी में है।
इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने हमास के हमलों को विशुद्ध रूप से दुनिया पर थोपी गई एक बुराई करार दिया है। वहीं, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास आतंकियों द्वारा की गईं बर्बर हत्याओं की तस्वीरें जारी करते हुए उसे आइएस से भी बदतर बताया। उन्होंने कहा,
सिर्फ एक नरसंहारक आतंकी संगठन ही ऐसी भयावहता कर सकता है।
अबतक कितने इजरायलियों की हुई मौत?
इजरायली सेना ने बताया कि हमास के हमले में मरने वाले इजरायलियों की संख्या 1,200 तक पहुंच गई है और 2,700 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस दौरान 14 अमेरिकी नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि की है।यह भी पढ़ें: युद्ध के बीच इजरायल में फंसे भारतीयों के लिए ऑपरेशन अजय लॉन्च, सुरक्षित होगी वतन वापसी
फलस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि इजरायली हमले में 1,055 लोग मारे गए हैं और 5,184 लोग घायल हुए हैं। हमास के सशस्त्र दस्ते अल कासम ब्रिगेड ने कहा कि उसके लड़ाके अभी भी इजरायल के अंदर लड़ रहे हैं।उधर, गाजा के उत्तर में बड़ी संख्या में इजरायली सेना के टैंक व बख्तरबंद गाड़ियां और हमास के सशस्त्र दस्ते एकत्रित हो गए हैं।
'हमास को मिलेगा बदलाव'
इजरालय के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने मंगलवार को अपने सैनिकों से कहा,
उन्होंने कहा कि हम मानव पशुओं से लड़ रहे हैं और हम उसके अनुसार ही काम करेंगे। इजरायल ने गाजा की पूरी नाकेबंदी कर दी है और उसमें रखने वाले लगभग 23 लाख लोगों के लिए खाना, ईंधन और दवाओं की आपूर्ति रोक दी है। सीमा के पास हवाई हमले के बाद मिस्त्र से एकमात्र पहुंच भी मंगलवार को बंद हो गई।हमास बदलाव चाहता था और उसे बदलाव मिलेगा। गाजा में जो था वह अब नहीं रहेगा। हमने हवा से आक्रामक शुरुआत की, बाद में हम जमीन से भी जाएंगे।