Israel-Hamas war: गाजा में डेढ़ महीने के युद्धविराम पर इजरायल तैयार, प्रस्ताव पर हमास की स्वीकृति का इंतजार
गाजा में छह हफ्ते के युद्धविराम के इजरायल के प्रस्ताव पर विचार के लिए हमास का प्रतिनिधिमंडल रविवार को मिस्त्र की राजधानी काहिरा पहुंच गया। अमेरिका ने कहा है कि रमजान के महीने के लिए युद्धविराम समझौता तैयार है बस उस पर हमास के हस्ताक्षर होने बाकी हैं।इस बीच गाजा में राहत सामग्री लेकर पहुंचे ट्रक पर इजरायल के हवाई हमले में आठ लोगों के मारे जाने की सूचना है।
रायटर, काहिरा। गाजा में छह हफ्ते के युद्धविराम के इजरायल के प्रस्ताव पर विचार के लिए हमास का प्रतिनिधिमंडल रविवार को मिस्त्र की राजधानी काहिरा पहुंच गया, जबकि अमेरिका ने कहा है कि रमजान के महीने के लिए युद्धविराम समझौता तैयार है, बस उस पर हमास के हस्ताक्षर होने बाकी हैं।
राहत सामग्री पहुंचाने वाले ट्रकों पर इजरायल ने किया हमला
इस बीच गाजा में राहत सामग्री लेकर पहुंचे ट्रक पर इजरायल के हवाई हमले में आठ लोगों के मारे जाने की सूचना है। यह राहत सामग्री कुवैत ने भेजी थी। संयुक्त राष्ट्र ने इस हमले की निंदा की है और इसे चिंतनीय बताया है। दोनों पक्षों की सहमति बनने पर करीब पांच महीने के युद्ध में यह दूसरा युद्धविराम होगा।
नवंबर में हुआ था युद्धविराम
मालूम हो कि इससे पहले नवंबर में एक सप्ताह का युद्धविराम हुआ था। उस दौरान इजरायल से अगवा करके बंधक बनाए 105 लोगों को हमास ने रिहा किया था, बदले में तीन गुना फलस्तीनी कैदी इजरायल ने रिहा किए थे।
बातचीत के दौरान हुई थी 118 लोगों की मौत
युद्धविराम के लिए ताजा बातचीत रफाह में हाल ही में 118 लोगों की मौत से उपजी कड़वाहट के बीच हुई है। ये लोग खाने के पैकेट लेने के लिए एकत्रित हुए थे। आरोप है कि इजरायली सेना ने उन पर फायरिंग कर दी, जिसमें इन लोगों की मौत हुई और सैकड़ों घायल हुए। जबकि इजरायली सेना ने कहा गलतफहमी के चलते की गई फायरिंग में कुछ लोग मारे गए, ज्यादातर लोग उसके बाद मची भगदड़ में मारे गए।इजरायली हमले में मारे गए एक ही परिवार के 14 लोग
इजरायल के ताजा हवाई हमले में रफाह क्षेत्र में एक ही परिवार के 14 लोगों के मारे जाने की सूचना है। मरने वालों में कई बच्चे भी शामिल हैं। युद्धविराम की चर्चा के बीच गाजा सिटी और खान यूनिस में भी बमबारी हुई है।यह भी पढ़ेंः America: 12 साल पहले ब्वॉयफ्रेंड को भेजी थी न्यूड फोटो, जमकर हुई वायरल; न्यूयॉर्क पुलिस विभाग पर दायर किया मुकदमा
सात अक्टूबर, 2023 को इजरायली शहरों पर हमास के हमले के बाद इजरायल ने गाजा पर हवाई हमले शुरू कर दिए थे। इसके बाद इजरायल ने गाजा पर जल और थल से भी हमले किए। इन हमलों में अभी तक गाजा में 30 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त हजारों लोगों के शव बमबारी से ध्वस्त हुए भवनों-मकानों में दबे होने का अंदेशा है।यह भी पढ़ेंः Pakistan: पाकिस्तान की गीदड़भभकी! प्रधानमंत्री बनते ही शहबाज शरीफ ने कश्मीर को लेकर उगला जहर