Iran-Israel Conflict: ईरान पर हमले के लिए इजरायल तैयार, बदले की तैयारी पूरी; कार्रवाई का समय तय नहीं
ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड कैमरन ने इजरायली नेताओं से मुलाकात के बाद कहा कि यह निश्चित है कि इजरायल रविवार को अपनी जमीन पर हुए ईरान के हवाई हमले का जवाब देगा। वह इसके लिए तैयार है और बेहतर स्थितियों का आकलन कर रहा है। वहीं ईरान ने कहा कि वह इजरायल के किसी भी तरह के हमले से निपटने के लिए तैयार है।
रायटर, यरुशलम। यह निश्चित है कि इजरायल रविवार को अपनी जमीन पर हुए ईरान के हवाई हमले का जवाब देगा। वह इसके लिए तैयार है और बेहतर स्थितियों का आकलन कर रहा है। यह बात इजरायल की यात्रा पर आए कही है। जबकि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने कहा है कि हमले का कड़ा जवाब दिया जाएगा। रईसी ने यह बात बुधवार को सेना दिवस पर आयोजित परेड में कही है।
ईरान के लड़ाकू विमान तैयार
ईरान ने कहा है कि वह इजरायल के किसी भी तरह के हमले से निपटने के लिए तैयार है। इसके बाद इजरायल को भी करारा जवाब झेलने के लिए तैयार रहना होगा। ईरान के वायुसेना प्रमुख ने कहा है कि हमारे लड़ाकू विमान कार्रवाई के लिए तैयार हैं। ईरान की नौसेना के प्रमुख ने कहा है,
लाल सागर से होकर आ-जा रहे ईरानी व्यापारिक जहाजों को भी सुरक्षा दी जा रही है।
वॉर कैबिनेट की बैठक
इस बीच जवाबी हमले के समय और तरीके पर विचार के लिए इजरायल की वॉर कैबिनेट की बुधवार को भी बैठक हुई, लेकिन अमेरिका, रूस सहित विश्व के सभी प्रमुख देश दोनों देशों के टकराव को टालने की कोशिश में लगे हैं। उन्होंने ईरान और इजरायल से संयम बरतने की अपील की है।रविवार को रात तीन बजे ईरान ने इजरायल पर 300 से ज्यादा ड्रोन और मिसाइल दागकर हमला किया था। इनमें से 99 प्रतिशत को आकाश में ही नष्ट करने का दावा करते हुए इजरायल ने उसी दिन से जवाबी हमले की योजना पर विचार शुरू कर दिया था। उसके बाद से प्रतिदिन प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की अध्यक्षता में वॉर कैबिनेट की बैठक हो रही है और उसमें तय हो गया है कि ईरान को जवाब दिया जाएगा, लेकिन जवाबी हमले के समय और तरीके को लेकर अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। यह स्थिति ईरान पर हमले को लेकर अमेरिका की हरी झंडी न मिलने के कारण है।