Israel-Hamas War: इजरायल ने गाजा से बरामद किए छह और बंधकों के शव, हमास के कब्जे में अब भी 100 से ज्यादा लोग
गाजा में युद्धविराम की कोशिशों के बीच मंगलवार को इजरायली सेना ने छह और बंधकों के शव बरामद किए हैं। माना जा रहा है कि हमास के कब्जे में अब भी 109 बंधक हैं। इजरायली सेना ने कहा कि उसके बलों ने दक्षिणी गाजा में रात भर चले आपरेशन में शव बरामद किए। इजरायली रक्षा बलों ने कहा है कि हिजबुल्ला के हमले में एक इजरायली सैनिक मारा गया।
एपी, यरुशलम। गाजा में युद्धविराम की कोशिशों के बीच मंगलवार को इजरायली सेना ने छह और बंधकों के शव बरामद किए हैं। ये हमास द्वारा पिछले वर्ष सात अक्टूबर को इजरायल पर हमले के दौरान बंधक बनाए गए 250 लोगों में शामिल थे। इसके बाद इजरायल की जवाबी कार्रवाई से गाजा युद्ध शुरू हो गया था।
माना जा रहा है कि हमास के कब्जे में अब भी 109 बंधक हैं। इजरायली सेना ने कहा कि उसके बलों ने दक्षिणी गाजा में रात भर चले आपरेशन में शव बरामद किए, बिना यह बताए कि छह की मौत कब और कैसे हुई।
इजरायली सेना ने मृत बरामद बंधकों की चेम पेरी, योरम मेट्जगर, अव्राहम मुंदर, अलेक्जेंडर डांसिग, नादव पोपलवेल और यागेव बुचस्तेव के रूप में पहचान की है। मेट्जगर, मुंदर, पोपलवेल और बुचस्तेव के परिवार के लोगों को भी बंधक बनाया गया था लेकिन नवंबर के संघर्ष विराम में उन्हें छोड़ दिया गया था।
स्कूल में छिपे हमास आतंकी
बंधकों के शवों की बरामदगी हमास के लिए झटका है, जो फलस्तीनी कैदियों के बदले बंधकों की अदला-बदली, इजरायली सैनिकों की गाजा से वापसी और स्थायी संघर्ष विराम की उम्मीद कर रहा है। इस बीच रायटर के अनुसार गाजा में मंगलवार को इजरायली बलों के हमले में 39 लोग मारे गए। इजरायली सेना ने कहा कि उसने स्कूल में छिपे हमास आतंकियों पर हमला किया है।
युद्धविराम समझौते के प्रयास, मिस्त्र पहुंचे ब्लिंकन
रॉयटर के अनुसार अमेरिका, मिस्त्र और अरब के मध्यस्थ इस समय गाजा में युद्धविराम समझौता कराने में जुटे हैं। वहीं, इजरायल के दौरे के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन मंगलवार को मिस्त्र पहुंचे। ब्लिंकन ने गाजा युद्ध विराम और बंधक रिहाई समझौते की दिशा में प्रगति पर जोर दिया, लेकिन इस सप्ताह के अंत में होने वाली वार्ता में विवाद के प्रमुख मुद्दों का समाधान अभी नहीं हो सका है।उन्होंने संघर्ष विराम समझौते को लेकर मिस्त्र के राष्ट्रपति सिसी से मुलाकात की। मिस्त्र अमेरिका और कतर के साथ गाजा वार्ता में मध्यस्थता करने में मदद कर रहा है। बैठक के बाद सिसी ने कहा कि युद्ध को समाप्त करने का समय आ गया है। उन्होंने क्षेत्र में संघर्ष के बढ़ने की चेतावनी दी।