इजरायल में सात अक्टूबर को हमास के हमले में कितने लोगों ने गंवाई जान? विदेश मंत्रालय ने जारी किया संशोधित आंकड़ा
द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक हमास के द्वारा दक्षिणी इजरायल में सैन्य ठिकानों और समुदायों पर किए गए हमले में मरने वालों की संख्या 1400 से घटाकर 1200 कर दिया गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लियोर हयात ने इस संशोधन की जानकारी दी। यह संशोधन तब सामने आया है जब इजरायल पीड़ितों की पहचान करने के काम में जुटा हुआ है।
By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Sat, 11 Nov 2023 03:01 PM (IST)
एएनआई, तेल अवीव। Israel Hamas War: इजरायल और हमास आतंकियों के बीच जंग जारी है। इस बीच, शुक्रवार को इजरायल ने सात अक्टूबर को हमास की तरफ से दक्षिणी इजरायल में किए गए हमले में मरने वाले लोगों की संख्या में संशोधन किया है।
हमास के हमले में 1200 लोगों की मौत
द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास के द्वारा दक्षिणी इजरायल में सैन्य ठिकानों और समुदायों पर किए गए हमले में मरने वालों की संख्या 1400 से घटाकर 1200 कर दिया गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लियोर हयात ने इस संशोधन की जानकारी दी।
यह संशोधन तब सामने आया है, जब इजरायल पीड़ितों की पहचान करने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहा है। हालांकि, हयात ने आंकड़ों के संशोधन की वजह नहीं बताई।
यह भी पढ़ें: 'गाजा शब्दों का अखाड़ा नहीं है...' ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी करेंगे सऊदी अरब का दौरा; युद्ध पर होगी चर्चा
इजरायली सेना के हमले में 1500 आतंकियों की मौत
इजरायल के मुताबिक, हमास के हमले के जवाब में इजरायली सेना की तरफ से की गई कार्रवाई में करीब 1500 आतंकी मारे गए थे। इन लाशों की पहचान करने के लिए अधिकारी काम कर रहे हैं।