अगर बंधक समझौता नहीं हुआ तो रमजान में रफाह पर हमला बोलेगा इजरायल, फलस्तीनियों को निकालने के बाद होगी कार्रवाई
इजरायल का फलस्तीन पर हमला जारी है। इस बीच इजरायल के एक मंत्री और युद्ध मंत्रिमंडल के सदस्य बेनी गैंट्ज ने कहा कि यदि बंधक सौदा सफल नहीं हुआ तो रफाह पर रमजान के दौरान हमला बोला जाएगा। हालांकि उन्होंने कहा है कि बंधक समझौते के संकेत मिल रहे हैं। इजरायली सरकार बंधकों को घर लाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ेगी।
आईएएनएस, तेल अवीव। इजरायल का फलस्तीन पर हमला जारी है। इस बीच इजरायल के एक मंत्री और युद्ध मंत्रिमंडल के सदस्य बेनी गैंट्ज ने कहा कि यदि बंधक सौदा सफल नहीं हुआ, तो रफाह पर रमजान के दौरान हमला बोला जाएगा। हालांकि, उन्होंने कहा है कि बंधक समझौते के संकेत मिल रहे हैं। इजरायली सरकार बंधकों को घर लाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ेगी।
रफाह में सैन्य अभियान की तैयारी
उन्होंने कहा है कि इजरायल डिफेंस फोर्स (आइडीएफ) वास्तव में रफाह में सैन्य अभियान की तैयारी कर रहा है, जो क्षेत्र से फलस्तीनी नागरिकों को निकाले जाने के बाद शुरू होगा।पश्चिम एशिया में अमेरिकी राष्ट्रपति के शीर्ष सलाहकार ब्रेट मैकगर्क एक समझौते पर पहुंचने के प्रयास के तहत मिस्त्र और इजरायल में बातचीत के लिए क्षेत्र में मौजूद हैं। इसका उद्देश्य रमजान की शुरुआत तक लड़ाई पर विराम लगाना है। हमास का एक शीर्ष प्रतिनिधिमंडल अपने राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हानियेह के नेतृत्व में रमजान के दौरान युद्धविराम के लिए मध्यस्थता वार्ता के लिए काहिरा में हैं।
इजरायल अब उन शर्तों से पीछे हट रहाः हमास
हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी सामी अबू जुहरी ने कहा है कि इजरायल अब उन शर्तों से पीछे हट रहा है, जिन्हें फरवरी की शुरुआत में पेरिस में अमेरिका और मिस्त्र और कतर के मध्यस्थों के साथ युद्धविराम की पेशकश में पहले ही स्वीकार कर लिया था। टिप्पणियों पर इजरायली अधिकारियों की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।रफाह में बमबारी में 97 लोग मारे गए, कई घर नष्टरफाह पर हवाई हमले में इजरायली बमों ने अल-फारूक मस्जिद और कई घरों को नष्ट कर दिया। पिछले 24 घंटों में इजरायली हमलों में 97 लोगों के मारे जाने और 130 के घायल होने की पुष्टि हुई है। ज्यादातर पीडि़त अभी भी मलबे में दबे हैं। अब तक 29,410 फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है।
गोलीबारी में इजरायली नागरिक की मौत
वहीं, इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में एक चेक प्वाइंट के पास गुरुवार सुबह तीन बंदूकधारियों ने गोलीबारी की, जिसमें एक इजरायली नागरिक की मौत हो गई और आठ घायल हो गए। इस दौरान दो हमलावर मारे गए और तीसरे को हिरासत में ले लिया गया। वहीं, आइडीएफ ने कहा है कि सेना ने जिटौन के उत्तरी गाजा क्षेत्र में हमास के ठिकानों पर हमले तेज कर दिए हैं। कार्रवाई में 20 आतंकवादियों को मार गिराया गया और उनके बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया गया।राहत एजेंसियों ने दी चेतावनी यूएनएचसीआर, यूनिसेफ, डब्ल्यूएफपी और डब्ल्यूएचओ सहित अन्य मुख्य राहत एजेंसियों के प्रमुखों ने एक पत्र जारी कर तत्काल मानवीय युद्धविराम की अपील की है और चेतावनी दी कि रफाह में और तेज कार्रवाई होने से बड़े पैमाने पर लोग हताहत होंगे। उन्होंने कहा है कि बड़े पैमाने पर बीमारियां फैल रही हैं। अकाल मंडरा रहा है। पानी बहुत कम बचा है। बुनियादी ढांचा नष्ट हो गया है। खाद्य उत्पादन रुक गया है। अस्पताल युद्ध के मैदान में बदल गए हैं।