Move to Jagran APP

इजरायल ने गाजा पट्टी के लिए दिखाई दरियादिली, अस्पतालों में इनक्यूबेटर करेगा ट्रांसफर; कहा- नैतिक जिम्मेदारी के लिए हम प्रतिबद्ध

Israel Transfer Incubators in Gazaइजरायल और गाजा के बीच युद्ध पिछले एक महीने से जारी है। यह युद्ध अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इजरायल के इस जवाबी हमले का शिकार गाजा के अस्पताल हो रहे हैं। हजारों की संख्या में दोनों पक्ष से लोगों ने अपनी जान गवाई है। अब इजरायल ने दरियादिली दिखाते हुए गाजा के अस्पतालों को मदद भेजने के लिए आगे आया है।

By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Tue, 14 Nov 2023 07:48 PM (IST)
Hero Image
गाजा के अस्पतालों में इलाज के इंतेजार में लोग (फोटो- AP)
एएनआई, तेल अवीव। पिछले एक महीने से इजरायल और गाजा के बीच युद्ध चल रहा है। यह विनाशकारी युद्ध अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों पक्षों से अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है। गाजा के अस्पतालों के पास लोगों के इलाज के लिए बुनियादी सुविधाएं भी नहीं है। वहीं युद्ध के बीच द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल रक्षा बलों ने मंगलवार को घोषणा की कि वह इजरायल से गाजा पट्टी के अस्पतालों में इनक्यूबेटरों को ट्रांसफर करने में मदद  कर रहा है।

सेना ने एक संपर्क अधिकारी और शिफा अस्पताल के निदेशक के बीच बातचीत की रिकॉर्डिंग साझा की, जिसमें चार श्वास मशीनों और अन्य महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरणों के साथ 37 इनक्यूबेटरों को गाजा में ट्रांसफर करने की बात कही गई है। आईडीएफ गाजा शहर के शिफा अस्पताल को बंद कर रहा है जो यरूशलेम के अनुसार हमास के मुख्य संचालन केंद्र को छिपा रहा है।

'इजरायल सहायता के लिए तैयार'

आईडीएफ ने सोशल मीडिया एक्स पर कोऑर्डिनेशन ऑफ गवर्नमेंट एक्टिविटीज इन द टेरिटरीज (सीओजीएटी) के प्रवक्ता का एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें कहा गया है कि युद्ध हमास के खिलाफ है, न कि गाजा के लोगों के खिलाफ।

उन्होंने कहा, "गाजा शहर के शिफा अस्पताल के बाल चिकित्सा वार्ड को सहायता की जरूरत है। इजरायल सहायता के लिए तैयार है।"

'इनक्यूबेटर बिना किसी देरी के गाजा में शिशुओं तक पहुंच सकें'

सीओजीएटी के प्रवक्ता ने आगे कहा, "हमने गाजा में स्वास्थ्य अधिकारियों को शिफा अस्पताल के बाल चिकित्सा वार्ड की सहायता के लिए इनक्यूबेटरों को गाजा पट्टी में स्थानांतरित करने के लिए एक औपचारिक प्रस्ताव दिया। यह सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रयास चल रहे हैं कि ये इनक्यूबेटर बिना किसी देरी के गाजा में शिशुओं तक पहुंच सकें।"

आईडीएफ ने अपने पोस्ट में आगे कहा कि इजरायल नागरिकों को नुकसान कम करने और चिकित्सा आपूर्ति और भोजन को पहुंचाने की सुविधा के लिए सब कुछ कर रहा है।

यह भी पढ़ें- Gaza Al-Shifa Hospital: गाजा के अल शिफा अस्पताल में मौत का मंजर, सामूहिक कब्र में दफनाए गए 179 शव

यह भी पढ़ें- इजरायल-हमास युद्ध के बीच भारतीय महिला को बचाया गया सुरक्षित, गाजा पट्टी में हो रहे डरावने मंजर को किया याद