इजरायल ने लिया नेतन्याहू के घर पर हमले का बदला, हिजबुल्लाह का खुफिया मुख्यालय उड़ाया; चार अहम लोगों की मौत
नेतन्याहू के घर पर हमले के बाद इजरायल की सेना ने हिजबुल्लाह पर हमले तेज कर दिए हैं। इजरायल का कहना है कि किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा। दक्षिणी बेरूत में इजरायली हवाई हमले में हिजबुल्लाह के चार अहम लोगों की जान गई है। उधर उत्तरी गाजा पट्टी में इजरायली हमले में कई लोगों के मरने की खबर है। इस बीच इजरायल ने ईरान को नई चेतावनी दी है।
एएनआई, तेल अवीव। इजरायल की सेना ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर हमले का बदला ले लिया है। इजरायली सेना ने दक्षिणी बेरूत में हिजबुल्लाह के खुफिया मुख्यालय को निशाना बनाया। इस हमले में हिजबुल्लाह के तीन बड़े लीडर मारे गए हैं।
इजरायल की सेना के मुताबिक हवाई हमले में एल्हाग अब्बास सलामेह, राचा अब्बास इचा और अहमद अली हसीन मारा गया है। हिजबुल्लाह के एक भूमिगत हथियार कार्यशाला को भी निशाना बनाया गया है।
हिजबुल्लाह के हमले जारी
उधर, इजरायली हमलों से हिजबुल्लाह अभी पस्त नहीं हुआ है। वह लगातार इजरायल को निशाना बना रहा है। आईडीएफ के मुताबिक 378 दिनों से हिजबुल्लाह के हमले इजरायल पर जारी हैं। पिछले एक हफ्ते से उत्तरी इजरायल में लगातार सायरन बज रहे हैं। हिजबुल्लाह के हमलों से इजरायली नागरिक दहशत में हैं। यही वजह है कि सेना को हिजबुल्लाह के खिलाफ हमले करने पड़ रहे हैं।गाजा में भी इजरायल का हमला
अल जजीरा के मुताबिक उत्तरी गाजा के बेत लाहिया में इजरायल ने बड़ा हमला किया है। दावा है कि हमले में 73 लोगों की जान गई है। कई लोग मलबे में फंसे हैं। हालांकि इजरायली सेना ने मृतकों के आंकड़े पर संदेह व्यक्त किया है।गाजा के सरकारी मीडिया के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। उधर, 16 दिनों से चल रही इजरायली सैन्य घेराबंदी ने उत्तरी गाजा के लोगों के सामने बड़ा संकट खड़ा कर दिया है। यहां भोजन, पानी और दवा जैसी आवश्यक वस्तुओं की कमी सताने लगी है।