हमास के सर्वोच्च नेता हानिया के मारे गए बेटों को इजरायल ने बताया आतंकी, तुर्किये के राष्ट्रपति ने जताया दुख
हमास के सर्वोच्च नेता इस्माइल हानिया के मारे गए तीन बेटों को इजरायल ने आतंकी गतिविधियों में लिप्त बताया है। इजरायली सेना ने कहा कि ये तीनों आतंकी मध्य गाजा में सक्रिय थे और इजरायल विरोधी गतिविधियों को अंजाम देते थे। हानिया के तीन बेटे दो पौत्र और दो पौत्रियां बुधवार को इजरायली सेना के ड्रोन हमले में गाजा सिटी के शाती शरणार्थी शिविर के नजदीक मारे गए थे।
एपी, यरुशलम। हमास के सर्वोच्च नेता इस्माइल हानिया के मारे गए तीन बेटों को इजरायल ने आतंकी गतिविधियों में लिप्त बताया है। इजरायली सेना ने कहा कि ये तीनों आतंकी मध्य गाजा में सक्रिय थे और इजरायल विरोधी गतिविधियों को अंजाम देते थे।
इजरायली सेना के ड्रोन हमले में हुई थी मौत
हानिया के तीन बेटे, दो पौत्र और दो पौत्रियां बुधवार को इजरायली सेना के ड्रोन हमले में गाजा सिटी के शाती शरणार्थी शिविर के नजदीक मारे गए थे। हमले के समय ये लोग कार से जा रहे थे। अल-जजीरा न्यूज चैनल के साथ इंटरव्यू में हानिया ने कहा कि ये हत्याएं गाजा के युद्धविराम पर वार्ता में हमास को कमजोर करने के लिए की गई हैं, लेकिन इनका कोई असर नहीं होगा।