Israel War: 'हमास को धरती से मिटा देंगे, सारे आतंकी हमारे लिए मुर्दा' नेतन्याहू की नई चेतावनी; अब तक क्या हुआ?
Israel Palestine War इजरायली पीएम ने बीती रात टेलीविजन पर अपने संबोधन में कहा कि हमास के आतंकियों ने युवा महिलाओं के साथ बलात्कार किया युवा लड़कों और लड़कियों को गोली मारी। उन्होंने कहा कि हमास की ये हरकत अब माफ करने लायक नहीं है अब कोई जिंदा नहीं बचेगा। इजरायल और फलस्तीन में जंग के बीच अब तक क्या कुछ कहा गया और क्या कुछ हुआ आइए जानें...
By Mahen KhannaEdited By: Mahen KhannaUpdated: Thu, 12 Oct 2023 10:01 AM (IST)
डिजिटल डेस्क, तेल अवीव (इजरायल)। Israel Palestine War हमासे के हमले के बाद से इजरायल बदला लेते हुए लगातार रॉकेट दाग रहा है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सार्वजनिक रूप से हमास को कुचलने और नष्ट करने की कसम खाई है। नेतन्याहू ने कहा है कि हमास का प्रत्येक सदस्य उनके लिए एक मरा हुआ व्यक्ति है।
पीएम नेतन्याहू ने अपने ताजा संबोधन में हमास को तबाह करने की कसम खाई है। इजरायल और फलस्तीन में जंग के बीच अब तक क्या कुछ कहा गया और क्या कुछ हुआ, आइए जानें...
अब कोई जिंदा नहीं बचेगा...
इजरायली पीएम ने बीती रात टेलीविजन पर अपने संबोधन में कहा कि हमास के आतंकियों ने युवा महिलाओं के साथ बलात्कार किया, युवा लड़कों और लड़कियों को गोली मारी। नेतन्याहू ने कहा कि हमने लड़कों और लड़कियों को बंधे हुए देखा, जिनके सिर में गोली मारी गई थी। पुरुषों और महिलाओं को जिंदा जलाया गया।बता दें कि अब तक की लड़ाई में इजरायल और हमास दोनों के कम से कम 2,300 लोग मारे गए हैं।
उन्होंने कहा कि हमास की ये हरकत अब माफ करने लायक नहीं है, अब कोई जिंदा नहीं बचेगा।