Israel War: जंग के बीच इजरायल पहुंच पीएम नेतन्याहू से मिले अमेरिकी विदेश मंत्री, बोले- अब हम मिलकर जवाब देंगे
Israel Hamas War अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन आज इजरायली शहर तेल अवीव पहुंच गए हैं। ब्लिंकन इजरायल के साथ अमेरिका की एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए मिडल ईस्ट का दौरा कर रहे हैं। फलस्तीनी हमास उग्रवादियों के हमले के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री की ये यात्रा युद्ध को खत्म कराने का एक प्रयास होगी। शीर्ष अमेरिकी राजनयिक भी दोनों देशों के नेताओं की बैठक में हिस्सा लेंगे।
By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Thu, 12 Oct 2023 03:33 PM (IST)
रायटर, तेल अवीव। Israel Hamas War इजरायल और फलस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच जंग के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन आज इजरायली शहर तेल अवीव पहुंच गए हैं। ब्लिंकन इजरायल के साथ अमेरिका की एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए मिडल ईस्ट का दौरा कर रहे हैं।
ब्लिंकन ने इसके बाद इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की। ब्लिंकन ने नेतन्याहू से मुलाकात के बाद बैठक में कहा कि अब हम एकजुट होकर लड़ेंगे और हम यहां से कहीं नहीं जा रहे हैं।
फलस्तीनी हमास उग्रवादियों के हमले के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री की ये यात्रा युद्ध को खत्म कराने का एक प्रयास होगी। शीर्ष अमेरिकी राजनयिक भी दोनों देशों के नेताओं की बैठक में हिस्सा लेंगे और युद्ध का हल निकालने पर चर्चा होगी।
इस कारण भी ब्लिंकन कर रहे दौरा
ब्लिंकन का इजरायल दौरा यहां फंसे और हमास द्वारा बंधी बनाए गए अमेरिकी नागरिकों को बचाने के लिए देखा जा रहा है। हमास द्वारा अपहरण करके बंधी बनाए गए लोगों की रिहाई और गाजा नागरिकों को सुरक्षित मार्ग से बाहर निकलने पर भी आज चर्चा हो सकती है।
यह भी पढ़ें- Israel War Video: आधी रात 10 रॉकेट हमले और हमास की सबसे खतरनाक फोर्स 'नुखबा एलाइट' हुई नेस्तनाबूद