Israel ने हमास के एक और कमांडर को उतारा मौत के घाट, ड्रोन हमलों का था मास्टमाइंड
Israel Hezbollah War इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा यूएवी कमांडर महमूद अल-मबौह (Ahmed Kahil) की मौत के घाट उतार दिया था। इजरायली सेना लगातार जबालिया और राफा पर बमबारी कर रही है। इन हमलों में 50 से ज्यादा हमास के आतंकी मारे गए हैं। इजरायल की सेना हमास के साथ साथ दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ भी लड़ रही है।
रॉयटर्स, बेरुत। इजरायली सेना (IDF) ने दावा किया कि हमास के उत्तरी गाजा यूएवी कमांडर महमूद अल-मबौह (Mahmoud al-Mabhouh) की मौत हो गई है। इजरायल और गाजा में इजरायली सैनिकों पर ड्रोन हमले को कमांड करता था। आईडीएफ के अनुसार, उनकी ओर से जबालिया और राफा में लगातार हमले किए गए। इन हमलों में 50 से ज्यादा हमास के आतंकी मारे गए।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के हवाले से बताया कि गाजा के आठ शरणार्थी शिविरों में से सबसे बड़े जबालिया के अल-फलूजा के पास इजरायली सेना ने हमले किए। इन हमलों में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। इजरायल की सेना हमास के साथ साथ दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ भी लड़ रही है।
UN के परिसर पर हो रहे हमले
हालांकि, संयुक्त राष्ट्र समेत दुनिया इस संघर्ष से चिंतित है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने दक्षिणी लेबनान में संघर्ष के दौरान इजरायली हमलों में संयुक्त राष्ट्र (यूएन) शांति सैनिकों के घायल होने की घटना पर गंभीर चिंता जताई है। साथ ही क्षेत्र में सुरक्षा बनाए रखने में उनकी भूमिका के लिए अपना समर्थन दोहराया है।
15 सदस्यीय परिषद ने सर्वसम्मति से पारित एक बयान में सभी पक्षों से सैनिकों और यूएन शांति मिशन के ठिकानों की सुरक्षा का सम्मान करने का आग्रह किया है। हालांकि इस बयान में किसी का नाम नहीं लिया गया है।
यूएन की ओर से कहा गया,"यूएन शांति सैनिकों और यूएन परिसरों को कभी भी हमलों में निशाना नहीं बनाना चाहिए।"