Move to Jagran APP

Israel-Hamas Conflict: इजरायली सेना ने दक्षिणी गाजा में किए ताजा हवाई हमले, पिछले चौबीस घंटे में 54 की मौत और 110 घायल

Israel-Hamas Conflict पिछले वर्ष सात अक्टूबर को इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी हुआ था। इस युद्ध में अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है। इस बीच एक बार फिर इजरायली सुरक्षा बलों ने बुधवार को गाजा पट्टी में ताजा हवाई हमले किए हैं। इन हमलों में 55 फलस्तीनियों की जान चली गई और 110 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

By Agency Edited By: Babli Kumari Updated: Wed, 24 Jul 2024 10:28 PM (IST)
Hero Image
इजरायल ने दक्षिणी गाजा पर किया हवाई हमला (फाइल फोटो)
गाजा, रायटर। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के अमेरिकी कांग्रेस में संबोधन से कुछ घंटे पहले इजरायली सुरक्षा बलों ने बुधवार को गाजा पट्टी में ताजा हवाई हमले किए हैं। दक्षिणी गाजा में हुए इस हमले में पूर्वी खान यूनिस के कस्बों में बड़ी संख्या में लोगों के घर नष्ट हुए हैं। इसके चलते हजारों लोग पश्चिम में सुरक्षित स्थानों पर शरण की तलाश में बेघर हो गए हैं। गाजा के अधिकारियों ने कहा कि 24 घंटे के दौरान 55 फलस्तीनियों की जान गई है और 110 घायल हुए हैं।

वहीं, इजरायली सेना ने कहा कि ताजा कार्रवाई का उद्देश्य इस क्षेत्र से हमास की जड़ें खत्म करना है। हम हमास लड़ाकों की सैनिकों पर राकेट हमले की क्षमता को समाप्त करके रहेंगे। फलस्तीनी सिविल इमरजेंसी सेवा ने कहा कि खान यूनिस के पूर्वी कस्बे बानी सुहैला से स्थानीय निवासियों के लगातार फोन आ रहे हैं कि वे इजरायली हमले से गिरे अपने घरों में फंसे हुए हैं, लेकिन हम उन तक पहुंच नहीं पा रहे हैं।

अब तक मारे गए फलस्तीनियों की संख्या 39,145

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बाद में बताया की बानी सुहैला में इजरायली हमले में दो लोगों की जान गई है। वहीं, फलस्तीनी चरमपंथी हमास ने कहा है कि उसके लड़ाकों ने इजरायली सेना के काफिले को लक्षित कर बम विस्फोट किया है। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि पिछले वर्ष सात अक्टूबर के बाद से इजरायली हमले में अब तक मारे गए फलस्तीनियों की संख्या 39,145 पहुंच गई है और 90,257 घायल हुए हैं। मालूम हो कि इजरायली पीएम नेतन्याहू बुधवार को अमेरिकी कांग्रेस में संबोधन के बाद गुरुवार को राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात करेंगे।

फलस्तीनी राष्ट्रपति से बोले ट्रंप, 'चिंता न करें सब अच्छा होगा'

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायली पीएम नेतन्याहू से शुक्रवार को होने वाली मुलाकात से पहले मंगलवार को फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से कहा कि चिंता न करें सबकुछ अच्छा होगा। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर इसके साथ ही 13 जुलाई को उन पर हुए जानलेवा हमले के एक दिन बाद लिखे अब्बास के पत्र का स्क्रीनशाट भी अटैच किया है, जिसमें उन्होंने हमले को लेकर चिंता जाहिर की थी। ट्रंप ने लिखा कि महमूद चिंता की बात नहीं सबकुछ अच्छा होगा। मालूम हो कि अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी ट्रंप अपने आवास फ्लोरिडा के पाम बीच के मार-ए-लागो में शुक्रवार को पश्चिम एशिया में शांति को लेकर पीएम नेतन्याहू से मुलाकात करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें- 'कनाडा ही हमारा देश', खालिस्तान समर्थक पन्नू को हिंदू सांसद की दो टूक