Move to Jagran APP

इजरायली सेना ने गाजा में एक और क्षेत्र खाली करने का दिया आदेश, हिजबुल्लाह का 200 रॉकेट से हमला

इजरायल की सेना अब पूर्वी गाजा में ऑपरेशन तेज करने वाली है। उससे पहले सेना ने शेजाइया इलाकों को खाली करने का आदेश दिया है। इजरायली सेना ने कहा कि लोग अपनी सुरक्षा की खातिर तत्काल इलाका खाली कर दें। इजरायल का आरोप है कि इस क्षेत्र से आतंकी इजरायल पर रॉकेट से हमला करने में जुटे हैं। इस बीच हिजबुल्लाह ने इजरायल पर 200 रॉकेट से हमला बोला है।

By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Sun, 24 Nov 2024 11:31 PM (IST)
Hero Image
इजरायली हमले के बाद बेरूत में उठता धुएं का गुबार। ( फोटो- रॉयटर्स )
रॉयटर्स, काहिरा। इजरायली सेना ने पूर्वी गाजा के शेजाइया में रहने वाले लोगों को क्षेत्र खाली करने का आदेश दिया है। इजरायली सेना के प्रवक्ता द्वारा जारी आदेश में आतंकवादियों द्वारा उस क्षेत्र से रॉकेट दागने का आरोप लगाया गया है। इससे पहले भी स्थान खाली करने का आदेश दिया जा चुका है। इजरायली ड्रोन हमले में गाजा स्थित एक अस्पताल के निदेशक घायल हो गए हैं।

तुरंत दक्षिण की ओर निकलें

सेना की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सुरक्षा के लिए, आपको तुरंत दक्षिण की ओर निकल जाना चाहिए। फलस्तीनी मीडिया में प्रसारित फुटेज में शेजाइया में रहने वालों को सामान लेकर दूसरी जगह जाते देखा जा सकता है। इसमें बच्चे भी नजर आ रहे हैं। मध्य गाजा में, स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि शनिवार रात से अल-मगाजी और अल-ब्यूरिज में शिविरों पर हवाई हमलों में 10 फलस्तीनी मारे गए।

हिजबुल्ला ने इजरायल पर दागे 200 रॉकेट

हिजबुल्ला ने रविवार को इजरायल में लगभग 200 रॉकेट दागे। यह हमला बेरूत में घातक इजरायली हमलों के जवाब में किया गया। शनिवार को इजरायली विमानों ने पूर्वी लेबनान के कस्बों और गांवों पर सात और दक्षिण के कस्बों और गांवों पर 10 हमले किए। इजरायली हमले में 20 लोग मारे गए थे और 66 अन्य घायल हो गए थे। हिजबुल्ला द्वारा दागे गए रॉकेटों ने उत्तरी और मध्य इजरायल को निशाना बनाया। इसमें तीन ड्रोन शामिल थे।

हाइफा में इमारत को कराया खाली

इजरायल की हवाई रक्षा प्रणालियों ने कुछ रॉकेटों को ही रोका। हमले में आठ लोग घायल हुए। हाइफा में रॉकेट हमले में क्षतिग्रस्त एक पांच मंजिला आवासीय इमारत को खाली करा लिया गया। लेबनानी सेना ने रविवार को कहा कि दक्षिणी लेबनान में अल-अमीरिया शहर में एक सेना केंद्र को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हमले में एक सैनिक की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए। हमले से सुविधा को गंभीर नुकसान हुआ। वहीं, जार्डन में इजरायली दूतावास के पास गोलीबारी में बंदूकधारी मारा गया और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।

यूएई में इजरायली की हत्या को यहूदी विरोधी आतंकवाद बताया

संयुक्त अरब अमीरात में लापता इजरायली धर्म गुरु जवी कोगन का शव बरामद हुआ है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने उनकी मौत को जघन्य यहूदी विरोधी आतंकवादी कृत्य करार दिया है। वह गुरुवार को दुबई में लापता हो गए थे। अमीराती सरकार ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

यह भी पढ़ें: इजरायल के हमले में लेबनान में 28 की मौत, बेरूत में इमारत पर मिसाइल अटैक; 48 घंटों में 120 फलस्तीनियों की मौत

यह भी पढ़ें: अरेस्ट वारंट के बाद नेतन्याहू को लगा एक और बड़ा झटका, हमास ने गाजा में 15 इजरायली सैनिकों को मारा