इजरायली सेना ने बेरूत में हिजबुल्लाह हेडक्वार्टर पर किया हमला, निशाने पर था चीफ नसरुल्ला
Israel Hezbollah War इजरायल ने हिजबुल्ला पर लगातार कहर बरपा रखा है। ताजा हमले में इजरायल ने संगठन के हेडक्वार्टर पर ही हमला बोला और उसके चीफ नसरुल्ला को निशाना बनाया। इस हमले से बेरुत दहल गया। इससे पहले इजरायल अपने हमलों से अब तक हिजबुल्ला के 220 ठिकानों पर बमबारी कर चुका है। इनमें 60 लोग मारे गए हैं।
एपी, बेरूत। इजरायल ने शुक्रवार देर शाम लेबनान की राजधानी बेरूत में स्थित हिजबुल्ला के मुख्यालय पर हवाई हमला किया। हैवी गाइडेड बम से किए इस हमले में तेज आवाज से बेरूत हिल गया और हिजबुल्ला का मुख्यालय ध्वस्त हो गया। हमले के बाद मुख्यालय के ध्वस्त हिस्से से आग की ऊंची लपटें उठने लगीं और धुंए का गुबार आसमान में छा गया।
बताया गया है कि इजरायल ने हिजबुल्ला प्रमुख नसरुल्ला को निशाना बनाने के लिए यह हमला किया था। हमले में मारे गए लोगों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि ईरान किसी मुगालते में न रहे, उसका हर हिस्सा इजरायल की पहुंच में है। साथ ही हमास से समर्पण करने के लिए भी कहा।
इजरायल के हमले जारी
लेबनान में इजरायल के हवाई हमले शुक्रवार को भी जारी रहे। इन हमलों में इजरायल ने हिजबुल्ला के 220 ठिकानों को निशाना बनाया, जिनमें 60 लोग मारे गए हैं। इन्हें मिलाकर इस सप्ताह इजरायली हमलों में मारे गए लोगों की संख्या 700 को पार कर गई है।इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपना रुख बदलते हुए लेबनान में संघर्ष विराम के लिए वार्ता जारी होने की बात कही है। अमेरिका नहीं चाहता है कि गाजा के बाद अब लेबनान में भी युद्ध हो और उसके प्रभाव वाले क्षेत्र में तनाव बढ़े।
अमेरिकी ने दी थी चेतावनी
इससे पहले अमेरिका ने चेतावनी दी थी कि इजरायल-लेबनान में युद्ध छिड़ा तो दोनों देशों के नागरिकों को मुश्किल होगी और उनका विस्थापन होगा। इसी के बाद इजरायल संघर्ष विराम के लिए वार्ता को तैयार हुआ। पता चला है कि गाजा में युद्धविराम पर भी इजरायल और अमेरिका के बीच वार्ता हो रही है।इजरायल के शुक्रवार के हमले में लेबनानी सीमा के निकट मौजूद सीरिया के पांच सैनिक भी मारे गए हैं। इसके अतिरिक्त शेबा शहर में एक ही परिवार के नौ लोग भी मरे हैं, जिनमें चार बच्चे शामिल हैं। जवाब में हिजबुल्ला ने भी हायफा शहर के नजदीक के कस्बे पर राकेट दागे हैं।
संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी यूएनएचसीआर ने बताया है कि हाल के दिनों में करीब 30 हजार लोग लेबनान से सीरिया गए हैं। जो लोग सीरिया गए हैं, उनमें 80 प्रतिशत सीरियाई हैं, जिन्होंने सीरिया में गृह युद्ध के चलते कई वर्ष पहले लेबनान में आकर शरण ली थी।