संयुक्त राष्ट्र के केंद्र पर इजरायली हमला, हमास कमांडर को मार गिराया; UN कर्मचारी सहित चार अन्य लोगों की भी मौत
Israeli Attack on UN center इजरायल ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र के केंद्र पर हमास कमांडर की मौजूदगी बताती है कि आतंकी संगठन राहत सामग्री पर कब्जा कर उसे केवल आतंकियों में बांट रहा है। इजरायली सेना ने मारे गए हमास कमांडर का नाम मुहम्मद अबू हसन बताया है। वह हमास को इजरायली सेना के बारे में खुफिया सूचनाएं उपलब्ध कराता था।
यरुशलम, रायटर। इजरायल ने कहा है कि उसने दक्षिणी गाजा में स्थित संयुक्त राष्ट्र के एक खाद्य वितरण केंद्र पर हवाई हमला कर वहां मौजूद हमास के कमांडर को मार गिराया है। इस हमले में एक संयुक्त राष्ट्र कर्मचारी सहित चार अन्य लोग भी मारे गए हैं।
इजरायल ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र के केंद्र पर हमास कमांडर की मौजूदगी बताती है कि आतंकी संगठन राहत सामग्री पर कब्जा कर उसे केवल आतंकियों में बांट रहा है। इजरायली सेना ने मारे गए हमास कमांडर का नाम मुहम्मद अबू हसन बताया है। वह हमास को इजरायली सेना के बारे में खुफिया सूचनाएं उपलब्ध कराता था। साथ ही राहत सामग्री को कब्जे में लेकर उसका वितरण हमास के आतंकियों में करता था जिससे वे अपने ठिकानों में सुरक्षित छिपे रहें और मौका मिलने पर इजरायली सेना पर हमला करें। जबकि हमास ने बयान जारी कर कहा है कि हसन उसके पुलिस बल के अधिकारी थे।
'हसन की हत्या इजरायल की कायराना हरकत'
संगठन ने हसन की हत्या को इजरायल की कायराना हरकत बताया है। हमास ने राहत सामग्री वितरण में गड़बड़ी करने के इजरायल के आरोप को खारिज किया है। फलस्तीनियों के लिए कार्यरत संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ने कहा है कि रफाह में स्थित उसके ठिकाने को निशाना बनाया गया है जो 14 लाख शरणार्थियों को राहत सामग्री वितरित करने वाले केंद्रों में से एक था।मरने वाले फलस्तीनियों की कुल संख्या 31,341
संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने बताया है कि इजरायली हमले में कुल पांच लोग मारे गए और 22 घायल हुए हैं। इन्हें मिलाकर गाजा में पांच महीने के युद्ध में मरने वाले फलस्तीनियों की कुल संख्या 31,341 हो गई है। एक अनुमान के अनुसार गाजा में 5,76,000 लोगों खाना और पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। यह गाजा की एक चौथाई आबादी है। इन लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने को लेकर इजरायल पर दबाव बढ़ता जा रहा है। गाजा में राहत सामग्री की आपूर्ति के लिए अमेरिका और यूरोप से जहाज रवाना हो चुके हैं और वे समुद्री मार्ग में हैं। इससे पहले अमेरिका गाजा में मालवाहक विमानों से राहत सामग्री गिरा चुका है।