'तत्काल हमला रोको', भारत समेत 34 देशों ने क्यों की इजरायल की कड़ी निंदा? बाइडन बोले- नेतन्याहू से बात करूंगा
Israel News लेबनान में संयुक्त राष्ट्र के शांतिरक्षक बल पर हमले के मामले में इजरायल घिरता जा रहा है। भारत समेत 34 देशों ने खुलकर निंदा की है। उधर फ्रांस ने इजरायल के राजदूत तक को तलब कर लिया है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि वे इस मामले में जल्द इजराली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात करेंगे।
रॉयटर्स, बेरूत। अंतरराष्ट्रीय नियमों से बेपरवाह इजरायली सेना ने रविवार को दक्षिण लेबनान में टैंक से शांतिरक्षक बल परिसर का मुख्य द्वार तोड़ दिया। इसके बाद यह टैंक कुछ दूरी तक परिसर में भी आया। गुरुवार से तीन अलग-अलग घटनाओं में इजरायली सेना के हमलों में संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षक बल के कुल पांच जवान घायल हो चुके हैं। एक जवान शनिवार देर रात घायल हुआ था।
34 देशों ने की हमले की निंदा
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस और पश्चिमी देशों के नेताओं ने इन घटनाओं की कड़ी निंदा की है। शांतिरक्षक बल पर इजरायली हमलों की भारत और 34 अन्य देशों ने कड़ी निंदा की है। इस बाबत जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि इजरायल शांतिरक्षक बल पर हमले तत्काल रोके।
यह भी पढ़ें: इजरायल पर हिजबुल्लाह का सबसे घातक ड्रोन हमला, सभा को बनाया निशाना; अब तक 67 लोग घायल
फ्रांस ने तलब किया इजरायली राजदूत
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि वह इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात कर संयुक्त राष्ट्र बल पर हमले रोकने के लिए कहेंगे। इन हमलों के विरोध में फ्रांस ने इजरायली राजदूत को तलब कर कड़ा विरोध जताया है जबकि इटली और स्पेन ने इजरायली सेना के कृत्य को अन्यायपूर्ण और अस्वीकार्य बताया है।