Move to Jagran APP

Israel Hamas War: हमास के खूनी खेल से इजरायल ने उठाया पर्दा, शिफा अस्पताल में मिली 55 मीटर लंबी सुरंग; IDF ने जारी किया वीडियो

Israel Hamas War इजरायली सैनिकों ने रविवार को अल-शिफा अस्पताल को लेकर एक बड़ी जानकारी दी। इजराइली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) के साथ-साथ इजराइल सिक्योरिटीज अथॉरिटी (आईएसए) ने खुलासा किया है कि अस्पताल में हमास ने 55 मीटर लंबी सुरंग बना रखी थी। हमास ने अस्पतालों के नीचे कमांड और कंट्रोल सेंटर बना रखा है। इन जगहों से आतंकी इजरायली सेना को निशाना बना रहे हैं।

By AgencyEdited By: Piyush KumarUpdated: Mon, 20 Nov 2023 04:57 AM (IST)
Hero Image
इजरायल का दावा- हमास के आतंकियों ने अल-शिफा अस्पताल में सुरंग बना रखा था।(फोटो सोर्स: आईडीएफ)
एएनआई, तेल अवीव। Israel Hamas War। गाजा पट्टी के अल-शिफा अस्पताल (Shifa Hospital)  में इजरायली सैनिकों की सैन्य कार्रवाई जारी है। इजरायल का दावा है कि हमास ने शिफा अस्पताल के मरीजों को मानव ढाल बना रखा है। वहीं, हमास का कहना है इजरायली सैनिक बेकसूर फलस्तीनियों पह हमला कर रही है।

हमास के लड़ाकों ने अस्पताल में बनाया सुरंग: आईडीएफ

इजरायली सैनिकों ने रविवार को अल-शिफा अस्पताल को लेकर एक बड़ी जानकारी दी। इजराइली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) के साथ-साथ इजराइल सिक्योरिटीज अथॉरिटी (आईएसए) ने खुलासा किया है कि अस्पताल में हमास ने 55 मीटर लंबी सुरंग बना रखी थी। यह सुरंग 10 मीटर गहरी बताई जा रही है। 

हमास ने अस्पतालों के नीचे कमांड और कंट्रोल सेंटर बना रखा है। इन जगहों से आतंकी इजरायली सेना को निशाना बना रहे हैं।

आईडीएफ ने आगे जानकारी देते हुए बताया," सुरंग के प्रवेश द्वार में विभिन्न रक्षा तंत्र शामिल हैं। हमास ने अपनी सुरक्षा के लिए बूलेट-प्रूफ दरवाजे बनाए थे। वहीं, इजरायली सैनिकों से बचने के लिए फायरिंग होल भी बनाए थे।"

आईडीएफ के नियंत्रण में अल-शिफा अस्पताल

इससे पहले शनिवार को खबर सामने आई थी कि मरीजों, कर्मचारियों और विस्थापितों ने शिफा अस्पताल छोड़ दिया। वहां पर गंभीर रूप से बीमार लोगों की देखभाल के लिए सीमित संख्या में ही स्वास्थ्यकर्मी बचे हुए हैं। हालांकि, अस्पताल पर अब इजराइली डिफेंस फोर्स का नियंत्रण हैं।

कुछ दिनों पहले गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी थी कि अस्पताल से 30 प्रीमैच्योर बेबी को निकाला गया है,जिन्हें मिस्र के अस्पतालों में शिफ्ट किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रीमैच्योर बेबीज को रविवार को अस्पताल से बाहर निकाला गया।

यह भी पढ़ें: Israel-Hamas War: युद्ध के बीच गाजा के शिफा अस्पताल की हालत बदतर! निकाले गए 30 प्रीमैच्योर बेबी