Israel-Hamas War: अल शिफा के बाद अब इंडोनेशियन अस्पताल को इजरायली सेना ने घेरा, जबालिया शिविर में भीषण लड़ाई
गाजा पट्टी में अल शिफा अस्पताल के बाद इजरायली सेना ने अब उत्तरी भाग में स्थित इंडोनेशियन अस्पताल को घेरा है। अस्पताल के नजदीक गश्त कर रहे टैंक रह-रहकर फायरिंग भी कर रहे हैं। इस बीच अल शिफा अस्पताल से निकाले गए 31 अविकसित नवजात शिशु पड़ोसी देश मिस्र पहुंच गए हैं। उन्हें मोबाइल इन्क्यूबेटर में रखकर मिस्र के अस्पताल तक पहुंचाया गया है।
By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Mon, 20 Nov 2023 11:17 PM (IST)
रायटर, यरुशलम। गाजा पट्टी में अल शिफा अस्पताल के बाद इजरायली सेना ने अब उत्तरी भाग में स्थित इंडोनेशियन अस्पताल को घेरा है। अस्पताल के नजदीक गश्त कर रहे टैंक रह-रहकर फायरिंग भी कर रहे हैं। इस फायरिंग में 12 फलस्तीनियों के मारे जाने की सूचना है। मिस्र की सीमा के नजदीक बसे रफाह कस्बे पर इजरायली बमबारी में 14 लोगों के मारे जाने की सूचना है। बंधकों की रिहाई के बदले सीमित समय के युद्धविराम के लिए जारी वार्ता के बीच गाजा में लड़ाई बदस्तूर जारी है।
मिस्र पहुंचे 31 अविकसित नवजात शिशु
इस बीच, अल शिफा अस्पताल से निकाले गए 31 अविकसित नवजात शिशु पड़ोसी देश मिस्र पहुंच गए हैं। उन्हें मोबाइल इन्क्यूबेटर में रखकर मिस्र के अस्पताल तक पहुंचाया गया है। मिस्र के रास्ते 61 फलस्तीनी मरीज तुर्किये पहुंचे हैं, उनका वहां के अस्पतालों में इलाज होगा।इंडोनेशिया सरकार की आर्थिक सहायता से चल रहे इंडोनेशियन अस्पताल में फायरिंग और गोलाबारी के बीच 700 मरीज भर्ती हैं। इस अस्पताल में भी हजारों की संख्या में बेघर हुए क्षेत्रीय लोगों ने शरण ले रखी है। लड़ाई के बीच वहां का संचार संपर्क टूट गया है। वहां की स्थिति के बारे में इजरायली सेना ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है। वैसे सेना ने अभी अस्पताल में प्रवेश नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: विश्व बाल दिवस पर इजरायल ने बंधक बनाए गए 30 से अधिक बच्चों की तस्वीरें की साझा, अंतरराष्ट्रीय समुदाय से लगाई मदद की गुहार