Move to Jagran APP

'क्या आप एक हफ्ते से सो रही हैं?' हमास युद्ध पर मॉडल गिगी हदीद का पोस्ट पड़ा भारी, इजरायली सरकार ने की आलोचना

इजरायल को कई पावरफुल देशों का समर्थन मिल रहा है। हालांकि इस बीच ऐसे कई देश भी है जिन्होंने इजरायल द्वारा गाजा पट्टी पर किए जवाबी हमले की जबरदस्त आलोचना की है। इसमें हॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल गिगी हदीद का नाम भी जुड़ गया है। इजरायली सरकार के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट ने गिगी द्वारा किए गए एक पोस्ट की आलोचना की है।

By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Wed, 18 Oct 2023 03:12 PM (IST)
Hero Image
हमास युद्ध पर मॉडल गिगी हदीद का पोस्ट पड़ा भारी (Image: Instagram)

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Israel Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध का आज 12वां दिन है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन तेल अवीव पहुंच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को गले लगाया और इस जंग में पूरा समर्थन देने का वचन दिया। मीडिया को संबोधित करते हुए जो बाइडन ने कहा कि 'मैं यहां बताना चाहता हूं कि अमेरिका इजरायल के साथा खड़ा है। हमास आतंकी संगठन के खिलाफ अमेरिका, इजरायल के साथ खड़ा है।'

बता दें कि इजरायल को कई पावरफुल देशों का समर्थन मिल रहा है। हालांकि, इस बीच ऐसे कई देश भी है, जिन्होंने इजरायल द्वारा गाजा पट्टी पर किए जवाबी हमले की जबरदस्त आलोचना की है। इसमें हॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल गिगी हदीद का नाम भी जुड़ गया है। इजरायली सरकार के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट ने गिगी द्वारा किए गए एक पोस्ट की आलोचना की है।

क्या था गिगी का पोस्ट?

गिगी हदीद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इजरायल-हमास के बीच चल रहे संघर्ष के बारे में एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में उन्होंने अपने विचार रखे थे। उन्होंने लिखा था कि 'फलिस्तीनियों के प्रति इजरायली सरकार के व्यवहार में कुछ भी यहूदी जैसा नहीं है। इजरायली सरकार की निंदा करना यहूदी विरोधी नहीं है और फलिस्तीनियों का समर्थन करना हमास का समर्थन करना नहीं है।'

इजरायली सरकार ने क्या दिया जवाब?

इजरायली सरकार के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट ने गिगी के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए रविवार को लिखा, 'संघर्ष में मॉडल गिगी हदीद का रुख साफ नजर आ रहा है। उन्होंने फलिस्तीन के संघर्ष को अपना समर्थन दिखाया और साथ ही हमलों के परिणामस्वरूप होने वाली हिंसा की निंदा भी की। इजरायली सरकार ने आगे लिखा, 'क्या आप एक हफ्ते से सो रही हैं? या क्या आप यहूदी बच्चों को उनके घरों में काटे जाने पर आंखें मूंद लेने में विश्वास करती हैं? आप कहां खड़ी हैं, इस बारे में आपकी चुप्पी बहुत स्पष्ट है।'

हमास और ISIS के बीच की तुलना

इजरायली सरकार ने गिगी हदीद को जवाब देते हुए हिंसा की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की, जिसमें हमास और ISIS के बीच की तुलना वाले पोस्ट भी थे। इसमें लिखा था कि 'हमास द्वारा इजरायलियों के नरसंहार में कुछ भी बहादुरी वाली बात नहीं है। उन्होंने आगे लिखा कि, हमास जो है उसकी निंदा करना फलिस्तीन विरोधी नहीं है और बर्बर आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में इजरायलियों का समर्थन करना सही बात है।' इजरायल सरकार ने खून से लथपथ एक कमरे की तस्वीर भी साझा की, जिसमें फर्श पर खिलौने और बच्चों के कपड़े पड़े थे। उन्होंने आगे कहा, 'अगर आप इसकी निंदा नहीं करते हैं, तो आपके शब्दों का कोई मतलब नहीं है।'

28 वर्षीय गिगी हदीद खुद है फलिस्तीनी

28 वर्षीय गिगी हदीद फलिस्तीनी है और वह अपनी बहन बेला हदीद के साथ 'फ्री फलिस्तीनी' आंदोलन की लंबे समय से वकालत करती रही हैं। गिगी हदीद ने फलिस्तीनियों और यहूदियों दोनों के साथ अपनी संवेदनाएं साझा कीं और उनकी शक्ति और प्यार की कामना भी की।

यह भी पढ़े: Gaza Hospital Rocket Attack: मैप, ऑडियो और 450 मिसफायरिंग, IDF ने हमास आतंकियों की सच्चाई को दुनिया से किया उजागर

यह भी पढ़े: China News: रूसी राष्ट्रपति पुतिन और चीनी नेता शी जिनपिंग ने की मुलाकात, करीबी नीति समन्वय का किया आह्वान