Move to Jagran APP

तो हो जाती बेंजामिन नेतन्याहू की हत्या! इजरायल ने पकड़ा 'ईरानी एजेंट', एक मिलियन डॉलर पर अटक गई थी डील

ईरान ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की हत्या की पूरी साजिश रच ली थी। इसके खातिर उसने एक इजरायली नागरिक के साथ दो बार बैठक भी की। मगर बात रकम पर अटक गई। नेतन्याहू की सुपारी लेने वाले इजरायली नागरिक ने हत्या के बदले एक मिलियन डॉलर की रकम मांगी। इससे ईरान ने इनकार कर दिया। हालांकि यह जरूर कहा था कि संपर्क में रहना।

By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Thu, 19 Sep 2024 03:22 PM (IST)
Hero Image
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू। (फाइल फोटो)

रॉयटर्स, यरूशलम। ईरान ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री योआव गैलेंट समेत कई प्रमुख नेताओं की हत्या की साजिश रची थी। मगर उसके मंसूबों को इजरायल ने नाकाम कर दिया। गुरवार को इजरायली सुरक्षा सर्विसेज ने जानकारी दी है कि साजिश में शामिल होने के शक में एक नागरिक को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी नागरिक ईरान के संपर्क में था और दो बार गुपचुप तरीके से तेहरान की यात्रा भी कर चुका है। लेबनान में हिजबुल्लाह पर पेजर और वॉकी-टॉकी हमले के बाद इजरायल ने इस बड़ी साजिश का खुलासा किया।

पिछले महीने हुई गिरफ्तारी

गिरफ्तार व्यक्ति इजरायल का नागरिक है। उसने बेंजामिन नेतन्याहू, रक्षा मंत्री योआव गैलेंट व शिन बेट के प्रमुख की हत्या की साजिश रचने की खातिर ईरान में दो बैठकों में हिस्सा लिया। इजरायल की खुफिया एजेंसी शिन बेट और इजरायली पुलिस ने एक संयुक्त बयान में बताया कि यह गिरफ्तारी पिछले महीने की गई थी।

यह भी पढ़ें: कौन है ' Unit 8200', जिसने हिजबुल्‍लाह पर किया पेजर अटैक, मोसाद से भी ज्यादा खतरनाक है यह एजेंसी

आतंकी हमले कराना चाहता था ईरान 

शिन बेट ने कहा कि ईरान खुफिया जानकारी इकट्ठा करने और इजराइल में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने की खातिर इजरायलियों की भर्ती करने की कोशिश में जुटा है। इसमें वह आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों को इस्तेमाल करना चाहता है।

तुर्किये के रास्ते ईरान पहुंचा इजरायली नागरिक

इसी साल अप्रैल में इजरायली व्यक्ति ईरान में रहने वाले एक धनी व्यवसायी से मिलने को तैयार हुआ। इसके बाद इजरायली नागरिक को तुर्किये के रास्ते ईरान लाया गया। जहां उसकी मुलाकात व्यवसायी और अन्य लोगों से हुई। इस दौरान एक ईरानी सुरक्षा अधिकारी भी मौजूद था।

ईरान ने दिया था ये टास्क

इजरायली नागरिक को ईरान ने उसके लिए काम करने का प्रस्ताव रखा। कहा गया कि उसे असलाह पहुंचाना है। भीड़ भाड़ वाली जगहों की तस्वीर लेनी है। वहीं ईरान की खातिर काम नहीं करने वाले इजरायली नागरिकों को धमकाना है। इसके बाद इजरायली नागरिक अपने देश लौट आया। अगस्त में दोबारा ट्रक में छिपकर ईरान पहुंचा।

नेतन्याहू की हत्या के बदले मांगे एक मिलियन डॉलर

दूसरी मुलाकात में ईरान ने उसे इजरायल में आंतकी हमले और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, रक्षा मंत्री गैलेंट या शिन बेट प्रमुख रोनेन बार की हत्या करने का प्रस्ताव रखा। मगर बदले में इजरायली नागरिक ने एक मिलियन डॉलर की रकम मांगी। हालांकि ईरान ने इसे ठुकरा दिया। ईरान ने कहा कि वे संपर्क में रहेंगे। ईरान ने उसे बैठक में शामिल होने की खातिर 5,000 यूरो का भुगतान करने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें: पेजर ब्लास्ट के बाद हिजबुल्लाह की बदले की कार्रवाई, इजरायल के तोपखानों पर दागे रॉकेट; क्या छिड़ने वाली है बड़ी जंग?