Israel Hamas War: मैदान-ए-जंग में हमास की टॉप महिला लीडर ढेर, आखिर कौन हैं Jamila al-Shanti
हमास के सह संस्थापक अब्देल अजीज अल-रंतीसी (Abdel Aziz al-Rantisi) की विधवा और हमास की इकलौती महिला लीडर जमीला अल शांति (Jamila al-Shanti) को इजरायली सेना ने ढेर कर दिया है। वो आतंकी ग्रुप हमास के राजनीतिक ब्यूरो का कामकाज संभाल रही थीं। हमास के हमलों में अब तक 1400 से ज्यादा इजरायली लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं गाजा पट्टी में 3478 लोग मारे जा चुके हैं।
By AgencyEdited By: Piyush KumarUpdated: Thu, 19 Oct 2023 01:48 PM (IST)
जागरण न्यूज नेटवर्क, तेल अवीव। Israel Hamas War। हमास के आतंकियों को चुन-चुनकर इजरायली सेना निशाना बना रही है। गुरुवार को 'द टाइम्स ऑफ इजरायल की ओर से जानकारी सामने आई कि हमास के सह संस्थापक अब्देल अजीज अल-रंतीसी (Hamas co-founder Abdel Aziz al-Rantisi) की विधवा और हमास की इकलौती महिला लीडर जमीला अल शांति (Jamila al-Shanti) को इजरायली सेना ने ढेर कर दिया है। वो आतंकी ग्रुप हमास के राजनीतिक ब्यूरो का कामकाज संभाल रही थीं।
हालांकि, अब तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि आखिर इजरायली सेना ने जमीला अल शांति को किस स्थान पर ढेर किया। जमीला अल शांति, पहली महिला थीं जो 2021 में राजनीतिक ब्यूरो के लिए चुनी गई थीं।
(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)
गाजा में 3478 लोगों की मौत
सात अक्टूबर से शुरू हुए इस युद्ध में अब तक कुल 4900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हमास के हमलों में 1400 से ज्यादा इजरायली लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, गाजा पट्टी में 3478 लोग मारे जा चुके हैं।हमास के टॉप आतंकियों को ढेर कर रही आईडीएफ
कुछ दिनों पहले इजरायली सेना ने जानकारी दी थी कि सेंट्रल गाजा पट्टी में इजरायली एयरस्ट्राइक में हमास का टॉप कमांडर अयमान नोफल उर्फ अबू मोहम्मद बमबारी ढेर हो गया है। वो एक हाई-प्रोफाइल आतंकी था।वहीं, इजरायल डिफेंस फोर्स ने दावा किया कि सेना ने नुखबा इकाई की दक्षिणी खान यूनिस बटालियन के कमांडर बिलाल अल-केदरा को भी ढेर कर दिया। केदरा इजरायल के कई लोगों की हत्या का जिम्मेदार माना जाता है।
यह भी पढ़ें: Israel–Hamas War: 65 साल की बुजुर्ग महिला ने कॉफी-कुकीज के जरिए हमास के 5 आतंकियों को दिया चकमा, बाइडेन ने की तारीफ