Joe Biden Israel Visit: जो बाइडन पहुंचे इजरायल, ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर होगी चर्चा, सऊदी अरब भी जाएंगे
समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक बाइडन सऊदी अरब भी जाएंगे। इजरायल में बाइडन दो दिन यरुशलम में गुजारेंगे। इस दौरान वह इजरायली नेताओं से फलस्तीन मसले पर चर्चा करेंगे। इसके बाद वह फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात करेंगे।
By Piyush KumarEdited By: Updated: Thu, 14 Jul 2022 04:06 AM (IST)
तेल अवीव, एजेंसियां।अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) पद संभालने के बाद बुधवार को पहली बार इजरायल (Israel) के दौरे पर पहुंचे। जो बाइडन ने कहा, 'आपको यहूदी समर्थक होने के लिए यहूदी होने की आवश्यकता नहीं है।' द ज्यूइश क्रानिकल की रिपोर्ट के अनुसार, बिडेन ने पूर्व नेताओं के साथ पिछली यात्राओं और संबंधों के बारे में संक्षेप में याद दिलाया और अमेरिका और इजरायल के बीच गहरे संबंधों पर जोर दिया। उन्होंने पीढ़ियों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के निरंतर विकास पर चर्चा करते हुए कहा, 'इजरायल के लोगों और अमेरिकी लोगों के बीच संबंध बहुत गहरा है।' दोनों देशों के आर्थिक संबंधों को और ज्यादा विकसित करने का भी एलान किया। लेकिन इजरायल और सऊदी अरब को बेचैन करते हुए यह भी कहा कि शांतिपूर्ण कार्यो के लिए परमाणु शक्ति के इस्तेमाल के ईरान के अधिकार का वह समर्थन करते हैं।
बाइडन पहुंचे वाशेम मेमोरियलइजरायली राष्ट्रपति इसाक हरजोग (Issac Herzog) और प्रधानमंत्री याइर लैपिड (Yair Lapid) ने कहा है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर वार्ता उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। कोविड के बढ़े हुए मामलों के बीच बाइडन का यह दौरा हो रहा है। इसलिए हवाई अड्डे पर अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए विशेष सतर्कता बरती गई। बाइडन ने बहुत कम लोगों से हाथ मिलाकर अभिवादन किया लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से उनकी गर्मजोशी से भरी मुलाकात चर्चा में रही। बाइडन ने इजरायल के आयरन डोम डिफेंस सिस्टम और नए आयरन बीम मिसाइल डिफेंस सिस्टम को देखा। आयरन बीम सिस्टम अपनी विशेषताओं के लिए इन दिनों चर्चा में है। बाइडन ने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान मारे गए लोगों की याद में बने याद वाशेम मेमोरियल जाकर श्रद्धा सुमन भी अर्पित किए।
Today, I paid a visit to the hallowed ground of Yad Vashem where I had the distinct honor of meeting Dr. Gita Cycowicz and Ms. Rena Quint, two Holocaust survivors.
I vow to continue our shared, unending work to fight the poison of antisemitism wherever we find it in the world. pic.twitter.com/h0YaU8kZaN
— President Biden (@POTUS) July 13, 2022
अमेरिकी राष्ट्रपति सऊदी अरब भी जाएंगेसमाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, बाइडन सऊदी अरब भी जाएंगे। इजरायल में बाइडन दो दिन यरुशलम में गुजारेंगे। इस दौरान वह इजरायली नेताओं से फलस्तीन मसले पर चर्चा करेंगे। इसके बाद वह फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात करेंगे। दोनों देशों के नेतृत्व से समस्या के शांतिपूर्ण समाधान का अनुरोध करेंगे। इजरायल ने कहा है कि बाइडन के साथ ईरान के परमाणु कार्यक्रम और उससे जुड़े खतरों पर चर्चा होगी।