Hamas Leader Death: हमास प्रमुख हानिया का दोहा में आज होगा अंतिम संस्कार, अमेरिका ने पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने पर जताई चिंता
ईरान की राजधानी तेहरान में बुधवार तड़के मिसाइल हमले में मारे गए हमास प्रमुख इस्माइल हानिया को गुरुवार को अंतिम विदाई दी गई। इस मौके पर ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान और अन्य प्रमुख लोगों ने हानिया और उनके साथ मारे गए अंगरक्षक के लिए प्रार्थना की। अब हानिया के शव को कतर की राजधानी दोहा ले जाया जाएगा वहां पर शुक्रवार को उसे दफनाया जाएगा।
एपी, तेहरान। ईरान की राजधानी तेहरान में बुधवार तड़के मिसाइल हमले में मारे गए हमास प्रमुख इस्माइल हानिया को गुरुवार को अंतिम विदाई दी गई। इस मौके पर ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई, राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान और अन्य प्रमुख लोगों ने हानिया और उनके साथ मारे गए अंगरक्षक के लिए प्रार्थना की।
इसके बाद हमास नेता के शव को ट्रक से तेहरान विश्वविद्यालय से आजादी चौक तक लाया गया। इस दौरान हजारों लोग फलस्तीन के प्रति समर्थन के नारे लगाते हुए शवयात्रा में शामिल हुए। अब हानिया के शव को कतर की राजधानी दोहा ले जाया जाएगा, वहां पर शुक्रवार को उसे दफनाया जाएगा।