Israel Hamas War: लेबनान के हिज्बुल्लाह समूह से बढ़ा तनाव, उत्तरी इजरायल में 1 घंटे में लॉन्च की 15 मिसाइलें; 7 सैनिक घायल
इजरायल-हमास जंग (Israel Hamas War) के बीच लेबनान के हिज्बुल्लाह समूह के साथ भी तनाव बढ़ता जा रहा है। 5 नवंबर को दक्षिण लेबनान में इजरायली हवाई हमले में एक महिला और तीन बच्चों की मौत के बाद हिज्बुल्लाह समूह ने उत्तरी इजरायल के मनारा क्षेत्र में 1 घंटे के भीतर 15 मिसाइलें लॉन्च की जिससे 7 इजरायली सैनिक और 10 अन्य घायल हो गए।
By Jagran NewsEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Mon, 13 Nov 2023 08:04 AM (IST)
एपी, यरूशलम। Israel-Hamas War: इजरायल-हमास जंग के बीच का आज 37वां दिन है। इस बीच रविवार (12 नवंबर) को लेबनान के हिज्बुल्लाह समूह के हमलों में सात इजरायली सैनिक और 10 अन्य लोग घायल हो गए। इजरायली सेना और बचाव सेवाओं ने इसकी जानकारी दी।
लेबनान-इजरायल सीमा पर ईरान समर्थित समूह और इजरायली सेना के बीच झड़पें तेज होती जा रही हैं, जिससे मीडिल ईस्ट के नवीनतम युद्ध के दूसरे मोर्चे में बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है।
5 नवंबर को हुए इजरायली हवाई हमले के बाद सबसे गंभीर घटना
समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, 5 नवंबर को दक्षिण लेबनान में इजरायली हवाई हमले में एक महिला और तीन बच्चों की मौत के बाद से यह हमला लेबनान-इजरायल सीमा पर नागरिकों से जुड़ी सबसे गंभीर घटना थी। इजरायली सेना के मुख्य प्रवक्ता, रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि इजरायली नागरिकों पर हिज्बुल्लाह का हमला 'बहुत गंभीर' था।1 घंटे के भीतर लॉन्च हुए 15 मिसाइल
इजरायली सेना ने एक बयान में कहा कि 'आज उत्तरी इजरायल के मनारा क्षेत्र में मोर्टार शेल लॉन्च किया गया, जिससे सात इजरायल डिफेंस फोर्स के सैनिक मामूली रूप से घायल हो गए। इजरायली बचाव सेवाओं ने घायल हुए 10 अन्य लोगों के बारे में जानकारी नहीं दी, लेकिन कहा कि उनमें से दो की हालत गंभीर है।इजरायली सैनिकों ने पिछले एक घंटे में लेबनान से 15 लॉन्च की पहचान की है और उनकी रक्षा प्रणालियों ने उनमें से चार को रोक दिया है। इस बीच, हमास की सैन्य ब्रांच ने बिना कोई अधिक विवरण दिए, उत्तरी हाइफा और दक्षिणी लेबनान के इजरायली सीमावर्ती कस्बों नाउरा और श्लोमी पर गोलाबारी की जिम्मेदारी ली है।